Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

सरकार जनता के लिए लाई सस्ता ''भारत आटा'' , ग्राहकों को मिलेगा 29.50 रुपये/ किलो के रेट से , 6 फरवरी से बिक्री शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार जनता के लिए लाई सस्ता

न्यूज डेस्क । महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सरकार ने थोड़ी राहत देने की कोशिश की है । असल में सरकार जल्द सस्ते आटे की सप्लाई करने जा रही है । सरकार ने इसके लिए एक योजना बनाई है , जिसके तहत ग्राहक 29.50 रुपये प्रति किलो की कीमत से आटा खरीद सकेंगे । यह आटा ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत खरीदा जा सकेगा । सरकार इसे 'भारत आटा' के नाम से बेचेगी । इसकी बाजार में बिक्री आगामी 6 फरवरी से शुरू होगी ।  

उपभोक्ता मामले के मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि सरकारी आउटलेट्स से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम में आटा खरीदा जा सकता है । नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल फाउंडेशन फॉर क्रेडिट काउंसलिंग (NFCC) 6 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू करेंगे । 


बता दें कि अभी आटे की कीमत करीब 40 रुपये के करीब है । ऐसे में सरकार की ये स्कीम लोगों को सस्ती दर पर आटा उपलब्ध कराएगी । खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने एक बैठक में ओपन मार्केट सेल स्कीम की समीक्षा की है ।  इस बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) डिपो से केंद्रीय भंडार, NAFED और NCCF संस्थान 3 LMT तक गेहूं उठाएंगे । इसके बाद इस गेहूं को आटा में बदलने के बाद कई खुदरा दुकानों और सरकारी आउटलेट के माध्यम से ग्राहकों तक 29.50 रुपये में आटा दिया जाएगा।  

इचना ही नहीं मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि संस्थानों ने 29.50 प्रति किलोग्राम का आटा बेचने पर सहमति जताई है । केंद्रीय भंडार ने गुरुवार से ही आटे की सप्लाई शुरू कर दी है, जबकि एनसीसीएफ और नफेड 6 फरवरी से इसकी सप्लाई शुरू करेंगे।  

Todays Beets: