Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मेलबर्न शो में देरी से पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा को झेलना पड़ा दर्शकों का गुस्सा, आयोजकों पर मढ़ा आरोप

दीपक गौड़
मेलबर्न शो में देरी से पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा को झेलना पड़ा दर्शकों का गुस्सा, आयोजकों पर मढ़ा आरोप

मेलबर्न /नई दिल्ली । लगता है कॉमेडियन कपिल शर्मा पर भी अपने स्टारडम का नशा चढ़ने लगा है। भले ही भारत के लोगों को ऐसे स्टार के नखरें सहने की आदत हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों को कपिल शर्मा के स्टारडम का नशा बिल्कुल पसंद नहीं आया। असल में 12 मार्च यानी होली से एक दिन पहले कपिल शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में अपना एक शो किया, जिसमें निर्धारित समय से करीब पौन दो घंटे की देरी से पहुंचने पर दर्शक भड़क गए। कुछ लोगों ने तो कपिल शर्मा पर सवालों की ऐसी बौछार कर डाली कि हमारे ये स्टार झेंपते नजर आए। हालांकि यह भी खबर है कि कपिल की शो से पहले सुनील ग्रोवर के साथ झड़प हुई है, जिसके चलते शो देरी से शुरू हुआ।

तकनीकी खामी बताकर पौने दो घंटे बैठाया

बता दें कि इस बार 12 मार्च को मेलबर्न के एग्जिबिशन सेंटर में कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो आयोजित हुआ। शो के टिकट भी लोगों की हैसियत के हिसाब से रखे गए। मिली जानकारी के अनुसार, 60 डॉलर से लेकर 600 डॉलर तक अलग-अलग कैटेगिरी में टिकट रखे गए थे। शो का समय रखा गया शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक। लेकिन इतनी रकम देकर अपने चहेते कपिल शर्मा के शो में पहुंची जनता को उस समय बुरा लगने लगा, जब स्टेज से हर 10 मिनट बाद बताया जाने लगा कि तकनीकी कारणों से शो शुरू होने में थोड़ी दिक्कत आ रही है। ऐसा करीब पौन दो घंटे तक होता रहा।

लोगों का चढ़ने लगा पारा 

असल में शो का समय शाम के 7 बजे रखा गया था, अपनी आदत के अनुसार भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई लोग और अन्य भारतीय मेलबर्न के एग्जिबिशन सेंटर में समय से पहुंच गए थे, लेकिन जब तकनीकी कारण बताकर शो को शुरू नहीं किया गया तो लोग गुस्सा होने लगे। हालांकि इस बीच लोगों के बीच खबर उड़ी कि कपिल शर्मा अभी तक सेंटर पर पहुंचे ही नहीं हैं और पूरी टीम उनका ही इंतजार कर रही है। बस यह जानना था कि कुछ लोगों ने सेंटर में चिल्लाते हुए शो को शुरू करने के बारे में पूछा। बताया गया कि इस दौरान कुछ लोग शो छोड़कर चले भी गए।

कपिल को प्रोफेशनल रवैया अपनाना चाहिए

इस पूरे मामले को लेकर शो देखने पहुंचे आईटी प्रोफेशलन गौरव सक्सेना का कहना है कि भले ही कपिल स्टार हो गए हों लेकिन उन्हें प्रोफेशनल रवैया अपनाते हुए समय से स्टेज पर आना चाहिए था। लोगों को इंतजार करवाना बॉलीवुड के कई सितारों का पुराना रिवाज है लेकिन उनका स्टारडम सेंटर में आए लोगों को पसंद नहीं आया। वहीं शो देखने पहुंची फाइनेशियल कंस्लटेंट आकांक्षा ने बताया कि बड़े उस्ताह से कपिल का शो देखने के लिए आई थीं लेकिन करीब पौन दो घंटे का इंतजार इतना खल गया कि बाद में शो देखने में मन ही नहीं लगा।

अफगानिस्तान मूल की लीडा ने ली कपिल की जमकर क्लास

बहरहाल, करीब पौन दो घंटे की देरी के बाद कपिल शर्मा स्टेज पर आए। उनके आने पर जहां लोगों ने तालियां बजाकर अपने चहेते कलाकार का स्वागत किया, वहीं अफगानिस्तान मूल की महिला लीडा ने कपिल की क्लास लेनी शुरू कर दी। लीडा ने कपिल से पूछा कि आखिर वह इतनी देर से क्यों स्टेज पर आए। क्या वह पौन दो घंटे देरी की क्षतिपूर्ति, शो को पौने दो घंटे और आगे बढ़ाकर करेंगे। लीडा के एक के बाद एक सवालों को सुनकर कपिल का चेहरा फीका पड़ गया। शायद ऐसा पहली बार हुआ हो जब कपिल शर्मा की उनके किसी प्रशंसक ने ऐसी क्लास ली हो। 

कपिल ने सारा दोष आयोजकों पर मढ़ा

इस पूरे मामले में कपिल ने देरी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वह तो सेंटर में काफी पहले आ गए थे लेकिन आयोजकों की ओर से उन्हें स्टेज पर जाने का इशारा ही नहीं हुआ। अमूमन ऐसे शो में हम कलाकारों को आयोजकों के कहे अनुसार ही कार्यक्रम करना होता है। बहरहाल, अब देरी का कारण कपिल शर्मा का देरी से पहुंचना रहा हो या आयोजकों की ओर से देरी, लेकिन होली पर कपिल पर चढ़े स्टारडम के नशे को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने जमकर उतारा। हालांकि बाद में दर्शकों की नाराजगी दूर करने के लिए कपिल लोगों के बीच गए और उनके साथ जमकर सेल्फी खिंचवाई।

Todays Beets: