Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नवजोत सिद्धू के कांग्रेस में फिर आ सकते हैं अच्छे दिन , चुनावों से पहले मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नवजोत सिद्धू के कांग्रेस में फिर आ सकते हैं अच्छे दिन , चुनावों से पहले मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली । भाजपा से अलग होकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व किक्रेटर और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू पिछले दिनों विवादों मे आने के बाद हाशिए पर आ गए थे । लेकिन अब लग रहा है कि उनके लिए कांग्रेस में अच्छे दिन आने वाले हैं । अगले कुछ दिनों में 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं , जिसमें कांग्रेस ने सिद्धू को अपने स्टार प्रचारक बनाया है । इस सबके साथ ही अगले साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं , जिसे लेकर आने वाले दिनों में सिद्धू को कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के संकेत मिले हैं । हालांकि उनके पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अनबन किसी से छिपी नहीं है। लेकिन कांग्रेस आलाकमान की पहल के बाद कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को कल यानी बुधवार लंच पर बुलाया है ।  

बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने ही नेताओं के निशाने पर आए सिद्धू पिछले कुछ समय से सक्रिय राजनीति से अलग ही नजर आए । लेकिन अब कांग्रेस ने दोबारा से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बनाया है । इसी क्रम में अभी उन्हें स्टार प्रचारक की सूची में जगह दी गई है , जो पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे । 

विदित हो कि अगले साल 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव भी हैं , ऐसे में पंजाब के कांग्रेसी नेताओं के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की अनबन किसी से छिपी नहीं है । अमरिंदर सिंह ने खुलकर पीछे सिद्धू के बारे में बयान दिए । इतना ही नहीं पिछले कुछ समय से सिद्धू खुद विवादों से घिरने के बाद सक्रिय राजनीति से गायब नजर आए । 


बहरहाल , पार्टी की पहल के बाद अब कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को कल सिसवां महल में लंच पर बुलाया है । सिद्धू के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद यह इन दोनों कांग्रेसी नेताओं के बीच दूसरी मुलाकात होगी । इससे पहले दोनों ने 25 नवंबर को एकसाथ लंच किया था । 

बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच सुलह करवाने का काम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने की है । उन्होंने ही पंजाब में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए सारे नाराज नेताओं को एक मंच पर लाने की रणनीति बनाई है । हरीश रावत ने दोनों नेताओं के बीच बैठक आयोजित करवाने से पहले दोनों नेताओं से अलग अलग मुलाकात कर चर्चा की है । 

विदित हो कि अपने बयानों और पार्टी के रुख को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू नाराज हो गए थे । इसके बाद उनका मंत्रालय बदलने जाने से उनका गुस्सा चरम पर पहुंच गया और उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया । हालांकि पुलवामा हमले को लेकर उनके विवादित बयान और पाकिस्तान जाकर वहां के जनरल से गले मिलकर बातें करने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने ही उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था । 

Todays Beets: