Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिद्धू के कल कतरे जाएंगे ''पंख '', कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कमेटी की बुलाई बैठक , कड़ी कार्रवाई के संकेत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिद्धू के कल कतरे जाएंगे

चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनावों में प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के अब पर करतने की खबरें हैं । इस तरह की खबरें आ रही हैं कि पार्टी आलाकमान उनसे बहुत ज्यादा नाराज हैं और उनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई की जा सकती है । इसी के मद्देनजर कांग्रेस की अनुशासनात्मक कमेटी ने शुक्रवार को मीटिंग बुलाई है । कमेटी के मेंबर तारिक अनवर ने कहा है कि वो सिद्धू के खिलाफ लगे आरोपों पर चर्चा करेंगे । हालांकि सिद्धू का इस सब पर कहना है कि वह समय आने पर अपनी बात रखेंगे । 

सिद्धू का मामला अनुशासनात्मक कमेटी को भेजा

असल में पंजाब विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस में आंतरिक गतिरोध बढ़ गया है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच भी कई तरह की तकरारें सामने आई थीं। इस सबके बावजूद पार्टी ने सिद्धू के बजाए अंतिम समय में चन्नी को सीएम पद का दावेदार बताया था , जिसे सिद्धू ने सार्वजनिक मंच पर तो मान लिया , लेकिन अंदर से सिद्धू आहत थे । बहरहाल , सिद्धू को लेकर मिली शिकायतों का मामला कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से एके एंटनी वाली अनुशासनात्मक कमेटी को भेज दिया गया है ।

सिद्धू पर लगे आरोपों पर होगी चर्चा

इस बारे में जानकारी देते हुए तारिक अनवर ने कहा, ''शुक्रवार को हमने नवजोत सिंह सिद्धू पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा करने के लिए मीटिंग बुलाई है । इस मीटिंग में एंटेनी के अलावा बाकी सभी मेंबर्स मौजूद रहेंगे । असल में पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी ।


सिद्धू ने किसी की नहीं सुनी

बता दें कि गत सोमवार को सामने आए 23 अप्रैल के एक पत्र में हरीश चौधरी ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग की तरफ से सिद्धू की 'वर्तमान गतिविधियों' के बारे में एक विस्तृत नोट भी भेजा था । चौधरी ने पत्र में उल्लेख किया था कि सिद्धू ने पिछली कांग्रेस सरकार की लगातार आलोचना की जबकि उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया था । 

ट्वीट कर दिए संकेत

इस सारे प्रकरण में नवजोत सिंह सिद्धू की चुप्पी बरकरार है । सिद्धू ने इशारों में कहा है कि वो सही समय आने पर सभी बातों का जवाब देंगे । एक ट्वीट लिखते हुए उन्होंने कहा अपने ख़िलाफ़ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूं. जवाब देने का हक़, मैंने वक्त को दे रखा है । 

Todays Beets: