Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं के लिए जारी किया फतवा, कहा- नेल पाॅलिश लगाना गैर इस्लामिक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं के लिए जारी किया फतवा, कहा- नेल पाॅलिश लगाना गैर इस्लामिक

नई दिल्ली। दारुल उलूम देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर एक बार फिर से फतवा जारी किया है। दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं के नाखून बढ़ाने और उसपर नेलपाॅलिश लगाने को इस्लाम के खिलाफ बताया है। बता दें कि यह फतवा मुजफ्फरनगर के एक निवासी मोहम्मद तुफैल ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी मांगी थी कि क्या  शादी के मौके या शौकिया तौर पर महिलाओं के द्वारा नेलपाॅलिश लगाना जायज है या नहीं। इस पर दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती एक्राम इशरार ने कहा कि यह फतवा उन महिलाओं के लिए है जो सजने संवरने के लिए अपने नाखूनों को रंगती हैं। 

गौरतलब है कि मुफ्ती इशरार ने कहा कि इस्लाम में उंगलियों में सिर्फ मेंहदी लगाने की इजाजत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के नाखून बढ़ाने या उसपर रंग बिरंगे नेल पाॅलिश लगाने को गैर इस्लामिक माना गया है। दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती की ओर से कहा गया है कि महिलाएं सशर्त नेलपाॅलिश लगा सकती हैं लेकिन नमाज पढ़ने से पहले उन्हें उतारना होगा। 


ये भी पढ़ें - विशेष प्रार्थना को लेकर आज फिर से खुलेगा सबरीमाला मंदिर, सुरक्षा के भारी इंतजाम

यहां बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले के गांव तेवड़ा निवासी मोहम्मद तुफैल ने दारुल उलूम देवबंद से पूछा था कि क्या औरतें शादी में जाते समय या फिर शौकियाई नेल पॉलिश लगा सकती हैं। उन्होंने पुरुषों के नाखून बढ़ाने के बारे में भी सवाल पूछा था। इसी की जानकारी देते हुए देवबंद की ओर से कहा गया है कि नाखून बढ़ाना एक बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि नाखून बढ़ाने और उसपर नेल पाॅलिश लगाने से नमाज पढ़ने से पहले वजु करने पर उसे साफ नहीं माना जाता है। 

Todays Beets: