Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आज से शुरू होगी दिल्ली सरकार की ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ योजना, घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आज से शुरू होगी दिल्ली सरकार की ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ योजना, घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब आपको ड्राइविंग लाईसेंस, जाति प्रमाणपत्र, पानी का नया कनेक्शन लेने जैसे 40 सेवाओं के लिए इन दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दिल्ली सरकार सोमवार से डोरस्टेप डिलीवरी योजना शुरू करने जा रही है। सरकार की ओर से 7 विभागों में काम करवाने के लिए एक काॅल सेंटर का गठन किया गया है।  यहां फोन कर आप सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। आम लोगों का खास ख्याल रखते हुए सभी सातों विभाग के लिए एक ही नंबर रखा गया है। 

गौरतलब है कि काॅल सेंटर के नंबर पर फोन करने के बाद सबसे पहले आपको बताना होगा कि आपको किस विभाग में काम है। उसके बाद उस विभाग का सहायक आपसे आपकी सुविधानुसार समय लेकर घर पर आएगा और मोबाइल सहायक आपके आवेदन को आॅनलाइन भरेगा और आपको आवेदन नंबर भी देगा। उसके द्वारा बताए गए समय के अनुसार आपका प्रमाण पत्र घर पर पहुंचा दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - भारत बंद के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री का एनडीए सरकार पर हमला, कहा-मोदी सरकार को बदलने का वक्त आ गया

यहां बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार की महत्वाकांक्षी डोर स्टेप डिलिवरी योजना सोमवार से शुरू हो जाएगी। 

राजस्व विभाग - 15 

श्रम विभाग - 02

दिल्ली जलबोर्ड - 04


परिवहन विभाग - 11

खाद्य आपूर्ति - 02

समाज कल्याण - 03

एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग - 03

मोबइल सहायक बायोमैट्रिक मशीन और कैमरे के साथ आपके घर पर आएगा और सभी औपचारिकताओं को पूरा करेगा। उपभोक्ताओं को उस सेवा की फीस के अलावा 50 रुपये अतिरिक्त चार्ज मोबाइल सहायक को देना होगा। इस सेवा के शुरू होने से अब लोगों को दफ्तरों की लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। 

ये प्रमुख काम आसान होंगे

ड्राइविंग लाईसेंस से जुड़ी सभी सुविधाएं, जाति प्रमाण पत्र, शादी पंजीकरण, पानी व सीवर का नया कनेक्शन, म्यूटेशन, डूप्लीकेट वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, राशन कार्ड अपडेट कराने की सुविधा, लाल डोरा प्रमाणपत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, आय प्रमाण-पत्र।

Todays Beets: