Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली - कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई , लाजपत नगर बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद , यमुनापार भी सख्ती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली - कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई , लाजपत नगर बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद , यमुनापार भी सख्ती

नई दिल्ली । कोरोनान काल के बाद अनलॉक की प्रक्रिया तेज होने के साथ ही दिल्ली सरकार और प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का क्रम जारी रखा है । इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले बाजारों में से एक लाजपत नगर मार्केट को भारी भीड़ और दुकानदारों द्वारा नियमों की अनदेखी किए जाने के कारण अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है । इतना ही नहीं पूर्वी दिल्ली यानी यमुनापार के बाजारों पर भी सख्ती बरती जा रही है ,जहां लोगों की भीड़ नजर आ रही है । पिछले छह दिनों के अंदर प्रशासन 16 से अधिक दुकानों व दो ढाबों को सील कर चुका है। प्रशासन की टीमें मार्केट में घूम-घूमकर तलाश कर रही हैं, कौन-सी दुकानों पर ज्यादा नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें

विदित हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तय किए नियमों का उल्लंघन करना लोगों के साथ अब कारोबारियों की मुश्किलें भी बढ़ा रहा है। ताजा मामले में कोरोना के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर दिल्ली के नामी लाजपत नगर मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद तक दिया गया है। डीएम के आदेश पर यह आदेश लागू किया गया है। 

गीता कालोनी में खाने पीने वालों पर सख्ती

इसी क्रम में प्रशासन को गीता कालोनी में सबसे ज्यादा उल्लंघन खाने-पीने की दुकानों पर मिला है । जिला प्रशासन ने यहां बिना देर किए 4 दुकानों को सील कर दिया है। इसी क्रम में गांधी नगर मार्केट में एक साथ 12 दुकानों को सील कर दिया गया। 


लक्ष्मी नगर बाजार पर भी आफत

असल में कोरोना काल के बाद दुकान बाजार खोलने की छूट मिलते ही बड़ी सख्या में ग्राहकों ने बाजार में आना शुरू कर दिया था । हालांकि इस दौरान जहां गलती लोगों ने की , वहीं दुकानदारों ने भी ग्राहकों को देख कोरोना नियमों का उल्लंघन शुरू कर दिया । इसी के चलते गत 29 जून की रात को प्रशासन ने लक्ष्मी नगर मार्केट को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया था। इससे व्यापारी काफी परेशान हो गए थे, । हालांकि तीन दिन बाद ही बाजार को खोल दिया गया था  

बाजारों में घूम रही है प्रशासन की टीम

दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी के चलते अनलॉक की प्रक्रिया तेजी से बढ़ाई जा रही है । रेस्टोरेंट को 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं । इसके साथ ही बाजारों और दुकानदारों को भी कुछ नियमों के साथ अपने संस्थान और प्रतिष्ठान खोलने की इजाजत दी गई है , लेकिन इस सब पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक अफसरों की एक टीम इलाकों का मुआयना कर रही है । नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो रही है । उनकी दुकानों को बंद करवाया जा रहा है । 

 

Todays Beets: