Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बक्सर की सड़कों पर शराब के नशे में घुत्त हैं कुत्ते, जानिए क्या है इसका रोचक कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बक्सर की सड़कों पर शराब के नशे में घुत्त हैं कुत्ते, जानिए क्या है इसका रोचक कारण

पटना। बिहार के बक्सर में इन दिनों सड़कों पर फिरने वाले कुत्ते कुछ अजीब हरकतें कर रहे हैं। जब इन कुत्तों की इन हरकतों की वजह का पता चला तो लोग चौंक गए। असल में ये कुत्ते शराब के नशे में टल्ली हो गए हैं, जिसके बाद वह कुछ अजीबों गरीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि बड़ी संख्या में मौजूद इन कुत्तों ने शराब पी कहां से..., तो हम बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, यहां बरामद हुई अवैध शराब को स्थानीय प्रशान ने नष्ट करने के बजाए, यूं हीं खुली नालियों में बदा दिया, जिसे पीने के चलते ये कुत्ते इन दिनों नशे में टल्ली होकर बक्सर की गलियों में घूम रहे हैं। 

87 हजार लीटर शराब नष्ट की

बता दें कि इलाके में बरामद अवैध शराब को सरकारी आदेश के बाद उत्‍पाद विभाग ने सोमवार रात नष्‍ट कर दिया। इस दौरान कुल 87 हजार लीटर शराब नष्‍ट की गई। अब क्योंकि उत्पाद विभाग का गोदाम, जहां यह शराब नष्ट की गई, वहां शराब नष्ट करने से लोगों को खासी दुर्गन्ध का सामना करना पड़ा। बताया गया कि इलाके में कई महिलाओं और बच्चों को उलटियां हुई हैं। वहीं हंगामा ज्यादा तब हुआ जब सड़कों पर फिरने वाले कुत्ते नशे में धुत्त मिले। 

कोर्ट के आदेशानुसार नष्ट की अवैध शराब


बता दें कि पिछले दिनों इलाके से बरामद अवैध खराब को नष्ट करने के आदेश के तहत उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने 27 अगस्त को जब्त शराब नष्ट करने का आदेश जारी किया था। उनका कहना है कि उन्होंने बरामद अवैध शराब को नष्ट कर दिया है, लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने शराब नालियों में बहाई, जिसके चलते कुत्ते नशे में हैं। 

कुत्ते हुए हिंसक, काटने पर बढ़ेगी आफत

अब कहा जा रहा है कि नशे में धुत्त कुछ कुत्ते हिंसक हो गए हैं और अगर इन कुत्तों ने ऐसी हालत में किसी व्यक्ति को काटा तो उसके लिए आफत खड़ी हो जाएगी। ऐसे में लोगों ने मस्त हो चुके इन कुत्तों पर लगाम कसने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि कुत्ते कभी तो भौंकते भौंकते गिर जा रहे हैं, कभी चलते चलते एक दूसरे से टकरा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्पाद विभाग के कैंपस में नष्ट की गई शराब नालियों के रास्ते बाहर निकल गई और कुत्तों ने उससे उठने वाली दुर्गंध के चलते उसे पानी समझकर पी लिया, जिसके बाद अब ये कुत्ते कौतूहल का विषय बने हुए हैं। 

Todays Beets: