Friday, May 10, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा समेत तीन लोग गिरफ्तार , अब गलत तरीके से पैसा विदेश भेजने के आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा समेत तीन लोग गिरफ्तार , अब गलत तरीके से पैसा विदेश भेजने के आरोप

नई दिल्ली । लोगों को अपने घर का झूठा सपना दिखाकर ठगने वाले रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा को शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप हैें कि इन्होंने एक प्रोजेक्ट के लिए लोगों से पैसा लिया और उन लोगों को बीच में ही छोड़कर वह पैसा विदेश में किसी दूसरी कंपनी में लगा दिया। बहरहाल उन्होंने दोपहर बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा।  इससे इतर वह और उनकी कंपनी ग्रेटर नोएडा में एक प्रोजेक्ट के तहत लोगों को समय से घरों का पजेशन नहीं देने के आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं। 

बता दें कि दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार देर रात उन्हें गिरफ्तार किया। उनके साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है। उन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने गलत तरीके से पैसा विदेश में भेजा। इससे पहले भी उनकी कंपनी पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनकी कंपनी लोगों को ग्रेटर नोएडा प्रोजेक्ट में अब तक घर नहीं दे पाई है, जिसके चलते इनके ऊपर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे।


बता दें कि यूनिटेक ने अपने ग्रेटर नोएडा प्रोजेक्ट के तहत बड़ी संख्या में लोगों से रकम लेकर 2008 तक पजेशन देने का दावा किया था। हालांकि आज अपनी निर्धारित समयसीमा के 8 साल बाद भी लोगों को पजेशन नहीं मिल पाया है। ऐसे में कुछ लोगों ने कंपनी के एमडी संजय चंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। कंपनी ने लोगों के साथ जो एग्रीमेंट किया था उसके अनुसार कंपनी को अप्रैल 2008 में लोगों को उनके घर का पजेशन दे देना था, ऐसा नहीं कर पाने और लोगों की शिकायत के बाद शुक्रवार देर रात दिल्ली अपराध शाखा ने एमडी चंद्रा को गिरफ्तार किया। बता दें कि इससे पहले चंद्रा के साथ-साथ कंपनी के चेयरमेन रमेश चंद्रा, एमडी अजय चंद्रा और निदेशक मिनोती को एक दिन के लिए जेल भी भेजा गया था। बहरहाल एक बार फिर कोर्ट आज शनिवार दोपहर को इन लोगों को कोर्ट में पेश करेंगी।  

Todays Beets: