Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

SSC Scam - ED की पूछताछ में ''बिखरी'' अर्पिता , बोलीं - करोड़ों की नकदी पार्थ चटर्जी की , मुझे कमरे में जाने की इजाजत नहीं थी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
SSC Scam - ED की पूछताछ में

कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय इन दिनों पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) की कड़ी पड़ताल में जुटा हुआ है । इस मामले की छानबीन में पिछले दिनों उन्होंने ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था , जिसके बाद उनकी करीब और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी । इसके बाद ईडी ने जब अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो अर्पिता के दूसरे फ्लैट से भी 28 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है । इस मामले में ईडी के रडार पर आई अर्पिता से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई । अर्पिता ने बताया कि उनके घरों से बरामद सारी रकम बंगाल सरकार के मंत्री रहे पार्थ चटर्जी का है । जिन कमरों में यह रकम रखी गई थी , उसे तो उन कमरों में जाने तक की इजाजत नहीं थी । इस रकम को कभी पार्थ खुद को कभी उनके लोग यहां आकर रखते थे । 

ईडी के कबूलनामे में अर्पिता मुखर्जी ने कहा है कि जो भी पैसे बरामद हुए हैं वो सभी पार्थ चटर्जी के पैसे हैं । उनके ही आदमी यहां पैसे लाकर रखते थे । ऐसी खबर मिली है कि ईडी की पूछताछ से टूट चुकी अर्पिता बुधवार रात से लगातार रो रही है और पार्थ चटर्जी के रचे जाल में फंसने की बात कह रही है । पूछताछ में उसने फ्लैट से मिली रकम को लेकर जो बताया उसके अनुसार , उसे यह नहीं पता था कि फ्लैट में कितना पैसा रखा गया था । उसे तो उन कमरों में जाने तक की इजाजत नहीं थी। 


इससे इतर , प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में एजेंसी के मुख्यालय में पार्थ चटर्जी के निजी सचिव सुकांत आचार्य (Sukanta Acharya) को आज फिर से पूछताछ के लिए तलब किया है । पश्चिम बंगाल (West Bengal) शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) की जांच में जुटी ईडी की टीम ने नोटों का एक और जखीरा बरामद किया है । बेलघरिया में ईडी ने 28 करोड़ 90 लाख रुपये और लगभग 5 किलो सोना जब्त किया है । इस कैश को गिनने के लिए कई मशीनों को मंगवाया गया था ।  

 

Todays Beets: