Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू—कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलो को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर—ए—तैयबा के आतंकी अबु दुजाना सहित दो आतंकी ढेर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू—कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलो को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर—ए—तैयबा के आतंकी अबु दुजाना सहित दो आतंकी ढेर

श्रीनगर।

जम्मू—कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में सुबह चार बजे शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर—ए—तैयबा के कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया है। खबर आ रही है कि दुजाना के साथ एक स्थानीय आतंकी आरिफ ललहारी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने उस घर को आग लगा दी जिसमें आतंकियों के छिपे होने की खबर थी।  इससे पहले रविवार को पुलवामा जिले में  सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंंकी मारे गए थे।

बता दें कि अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर था। पिछले कई महीनों से सुरक्षाबलों ने दुजाना का मारने के लिए कई ऑपरेशन चलाए थे। उस पर सुरक्षाबलों ने 8 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।सूत्रों के अनुसार, सेना को गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सुबह 4.30 बजे से ही गांव को घेरा हुआ है। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183, बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी की टीम शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने मुठभेड़ की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि है और आतंकियों के शव मिलने के बाद वह इस संबंध में अधिक जानकारी दे सकेंगे। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा है और सर्च आॅपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।

दुजाना पहले सुरक्षाबलों को दे चुका था चकमा


इससे पहले 19 जुलाई को भी सेना ने अबु दुजाना को घेरा था। पुलवामा के बंदेरपुरा गांव में सेना और एसओजी के जवानों ने अबु दुजाना को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया था। इससे पहले मई महीने में भी सुरक्षाबलों ने हकरीपोरा गांव में ही सुरक्षाबलों ने दुजाना की घेराबंदी की थी। उस दौरान गांववालों की पत्थरबाजी के बीच अबु दुजाना फरार होने में सफल रहा था।

 

 

 

Todays Beets: