Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगर आपने अभी तक नहीं खरीदा है मकान तो घबराएं नहीं, सरकार बढ़ा सकती है पीएम आवास की डेडलाइन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अगर आपने अभी तक नहीं खरीदा है मकान तो घबराएं नहीं, सरकार बढ़ा सकती है पीएम आवास की डेडलाइन

नई दिल्ली। देश के सभी लोगों के पास अपना मकान हो इसके लिए सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना की तरह अलग-अलग आयवर्ग के लोगों को मकान निर्माण के लिए लेने वाले लोन पर सब्सिडी देने की घोषणा की थी। इस सरकारी योजना के तहत बड़ी संख्या में लोगों को फायदा हुआ। सरकार की ओर से पीएम आवास योजना की डेडलाइन मार्च 2019 रखी गई है लेकिन अब इस तारीख के पास आने के बाद सरकार ने इस योजना की तारीख को 2022 तक बढ़ाने का फैसला ले सकती है। बता दें कि अभी सरकार की ओर से होमलोन पर 2 लाख 67 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। 

गौरतलब है कि पीएम आवास योजना के लागू होने के बाद देश भर में बड़ी संख्या में लोगों ने इसका फायदा उठाया। आपको बता दें कि अगर अभी तक आपने इस योजना का लाभ नहीं उठाया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि सरकार के द्वारा तय की गई डेडलाइन मार्च 2019 को आगे बढ़ाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - LIVE:बुलंदशहर में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिवार से मिले सीएम योगी, परिवार को पेंशन और नौकरी क...


यहां बता दें कि अगर सरकार योजना की तारीख को आगे बढ़ाती है तो घर निर्माण के लिए लोन लेने वालों की ईएमआई में करीब 2000 से 2200 रुपये की कमी आ जाएगी। सरकार द्वारा लोन देने का दायरा बढ़ाने के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है। अभी सरकार के द्वारा 18 लाख की सालाना आय वालों को होम लोन दिया जा रहा है। इसे 6 लाख से 12 लाख किया जा सकता है। 

आपको बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वालों की जरूरतों को पूरा करने लिए करीब 1 करोड़ मकान की आवश्यकता है। इसमें से 75 लाख की मंजूरी दी जा चुकी है और 11 लाख मकान बन भी चुके हैं। अब सरकार के द्वारा सभी लोगों को मकान मुहैया कराने वाली योजना की डेडलाइन को आगे बढ़ाने से उन लोगों को ज्यादा फायदा होने वाला है जिन्होंने मकान निर्माण के लिए अभी तक लोन नहीं लिया है। 

Todays Beets: