Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ध्यान दें : सरकार ने रद्द किए 11.44 लाख पैन कार्ड, कहीं आपका पैन कार्ड भी तो नहीं हो गया है बंद, ऐसे करें चैक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ध्यान दें : सरकार ने रद्द किए 11.44 लाख पैन कार्ड, कहीं आपका पैन कार्ड भी तो नहीं हो गया है बंद,  ऐसे करें चैक

नई दिल्ली।

केंद्र सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड या तो बंद कर दिए हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। ऐसा एक व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड जारी किए जाने को लेकर किया गया है। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को संसद में यह जानकारी दी थी। गंगवार ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया था, 27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई जिनमें पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं, अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया है। गंगवार ने यह भी बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई है।

ये भी पढ़ें— भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने वाले नितीश कुमार की नई सरकार के तीन-चौथाई मंत्री दागदार

अब इसके बाद कई लोगों के मन में ऐसी आशंकाएं हैं कि कहीं उनका भी पैन कार्ड तो बंद नहीं कर दिया गया है। अगर आपके मन में भी ऐसी आशंका है, तो यहां बताए गए विकल्प अपनाकर आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें— मोहसिन रजा ने कराया अपने निकाह का रजिस्ट्रेशन, दारुल उलेम ने बताया धार्मिक आजादी के खिलाफ


ऐसे जानें अपना पैन कार्ड स्टेटस

सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर क्लिक करें। इसके बाद साइट पर KNOW YOUR PAN विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें। KNOW YOUR PAN पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी। वहां दिए गए फॉर्म में अपना मिडल नेम, सरनेम और फर्स्ट नेम भरें। ध्यान रहे यह पैन कार्ड में लिखे नाम जैसा ही हो। अगर मिडल नेम नहीं है तो इस कॉलम को खाली छोड़ दें।

इसके बाद पैन कार्ड में दी गई जन्म की तारीख डालें। साथ ही मोबाइल नंबर आदि डालकर सब्मिट पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। अंत में उस कोड को डालकर सब्मिट करें। इसके बाद एक और विंडो खुलेगी और उसमें आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड अभी चल रहा है या उसे रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें— ब्लू व्हेल गेम के खूनी खेल की भारत में दस्तक, मुंबई के 14 साल के बच्चे ने छत से कूदकर दी जान

Todays Beets: