Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विदेश जाने वालों के लिए खुशखबरी , सरकार ने डोमेस्टिक एयरलाइंस को दी राहत की बड़ी सौगात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विदेश जाने वालों के लिए खुशखबरी , सरकार ने डोमेस्टिक एयरलाइंस को दी राहत की बड़ी सौगात

नई दिल्ली । मोदी सरकार के एक फैसले ने विदेश जाने वाले लोगों को राहत देने की तैयारी कर ली है । असल में भारतीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करने वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस को तेल मार्केटिंग कंपनियों से विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की खरीद पर 11 फीसदी बेसिक एक्साइज ड्यूटी से राहत दे दी है । आपको बता दें कि यह व्यवस्था विदेशी एयरलाइंस को एक्साइज ड्यूटी में दी जाने वाली छूट के अनुरूप ही होगी । इसका मतलब यह है कि अब एयरलाइंस को ATF पर एक्साइज ड्यूटी नहीं देनी होगी , जिसका लाभ अब एयरलाइंस कंपनियां विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों को दे सकते हैं। 

वित्त मंत्रालय ने हाल में एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि घरेलू एयरलाइंस को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन के लिए बेचे जाने वाले एटीएफ पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी नहीं वसूला जाएगी । यह फैसला 1 जुलाई, 2022 से ही लागू हो गया है । इससे पहले सरकार ने गत 1 जुलाई को विमान ईंधन के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने की घोषणा की थी । 

इसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करने वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस पर यह शुल्क लागू होगा या नहीं ।  लेकिन अब सरकार ने इसे लेकर स्थिति साफ कर दी है । हालांकि तेल मार्केटिंग कंपनियों ने यह राय दी थी कि एटीएफ के निर्यात पर एक्साइज ड्यूटी लगने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स वाली डोमेस्टिक एयरलाइंस को 11 फीसदी की दर से बेसिक एक्साइज ड्यूटी देना होगा ।  


इस सब पर वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए डोमेस्टिक एयरलाइंस पर यह एक्साइज ड्यूटी लागू  नहीं होगी । 

सरकार के इस फैसले पर एयरलाइन्स कंपनियों ने खुशी जाहिर की है । इंडस्ट्री के दिग्गजों ने कहा कि विदेश जाने वाले विमान के विमान ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी लागू होने से सरकार ने राहत दे दी है । यह एक अच्छा कदम है ।  

Todays Beets: