Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हरभजन सिंह बनेंगे आप'' के राज्यसभा सांसद , भगवंत मान बोले – आज एक बड़ा फैसला लूंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हरभजन सिंह बनेंगे आप

चंडीगढ़ । पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने बुधवार को एक समारोह में भगवंत मान को सीएम पद की शपथ दिलवाई । पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी का राज्यसभा में भी थोड़ी धमक बढ़ेगी । इसी क्रम में आम आदमी पार्टी की ओर से खबर आ रही है कि क्रिकेटर हरभजन सिंह , आम आदमी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा में दाखिल होने जा रहे हैं । क्रिकेटर हरभजन सिंह , आप के कोटे से राज्यसभा सांसद बनेंगे । इस बीच खबर सुबे के नए सीएम भगवंत मान की ओर से भी आ रही है , जिन्होंने अब से थोड़ी देर पहले एक बयान में कहा कि वह आज ऐसा फैसला लेंगे , जो पहले कभी नहीं लिया गया है ।

क्रिकेट के बाद सियासी मैदान पर भज्जी की नई पारी

इस बीच गुरुवार को खबर सामने आई है कि आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह को राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया है । भगवंत मान ने सरकार के सत्ता में आने के साथ ही ऐलान कर दिया था कि उनके शासन में पंजाब में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा । इसके साथ ही जालंघर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोली जाएगी । खबर आ रही है कि इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी भज्जी को ही सौंपी जाएगी ।

कुछ देर में करूंगा बड़ा ऐलान - मान

इस दौरान सुबे के नए सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैं आज एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। उन्होंने ट्वीट किया, "पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा। कुछ ही देर में ऐलान करूंगा।

चुनाव के दौरान किए गए वादे- 

18 साल से ऊपर की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे.

दिल्ली की तरह पंजाब में भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 24 घंटे बिजली देंगे.


राज्य में 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे, पंजाब के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे.

दिल्ली मॉडल की तर्ज पर पंजाब में भी स्कूल विकसित किए जाएंगे.

पंजाब में शांति और भाईचारा कायम करेंगे.

सभी ग्रंथों की बेअदबी मामलों में कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे.

दलितों बच्चों को दिल्ली की तर्ज पर स्कॉलरशिप और अच्छी शिक्षा सुविधा दी जाएगी. 

 

  1.  

 

Todays Beets: