Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपने शहीद पति का सपना पूरा कर शोरोल - हरवीन कौर बनीं सेना में अफसर , जानें क्या है इनका सफरनामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपने शहीद पति का सपना पूरा कर शोरोल - हरवीन कौर बनीं सेना में अफसर , जानें क्या है इनका सफरनामा

नई दिल्ली । एक बार फिर से देश की बेटियों ने वो कर दिखाया , जो लोगों के लिए मिसाल बनकर सामने आ रही है । असल में भारतीय सेना की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से शनिवार को 11 महीने की कठोर ट्रेनिंग लेने के बाद 35 महिलाओं समेत कल 100 से अधिक कैडेट्स सेना में शामिल हुए । इस दौरान दो महिला अफसरों के चेहरे कुछ अलग ही चमक के साथ नजर आए , जिनके नाम हैं हरवीन कहलों और रिगजिन चोरोल । असल में दोनों ही महिला अफसरों ने अपने सेना में शहीद हुए पतियों के सपने को पूरा करके , भारतीय सेना में अफसर बनकर दिखाया है । 

चलिए जानते हैं हरवीन  कौर के बारे में 

भारत की गौरव कैडेट हरवीन कहलों ओटीए चेन्नई में शामिल हो गई हैं. 11 महीने की कठोर ट्रेनिंग के बाद, उन्हें भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया । इस दौरान पासिंग आउट परेड से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दिल को छू लेने वाली हैं । अपने बच्चों को गोद में लिए इन महिलाओं के चेहरे पर वो गर्व और आत्मविश्वास देखते बन रहा है। 

हरवीन कौर कहलों भी अपने पति मेजर केपीएस कहलों के नक्शेकदम पर चलीं हैं । हरवीन कौर कहलों का कहना है कि, 'मेरे पति ने सेना में शामिल होने के मेरे उत्साह को प्रोत्साहित किया था ।  मैं उनके सपने को साकार करना चाहती थी। बता दें कि जब उनके पति मेजर कंवलपाल सिंह कहलों स्वर्गीय हुए, उस दौरान हरवीन कौर कहलों जालंधर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं । मेजर कंवलपाल सिंह कहलों 129 SATA रेजीमेंट में तैनात थे और उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था । 


जानतें हैं लेफ्टिनेंट रिगजिन चोरोल के बारे में 

इसी क्रम में एक अन्य महिला अफसर रिगजिन चोरोल हैं , जिनके पति रिगजिन खंडप लद्दाख स्काउट्स की जेडांग सुंपा बटालियन में एक राइफलमैन थे ।  खंडप की मौत ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में हो गई थी । अपने पति की मौत के बाद वह कमजोर नहीं पड़ीं और उन्होंने अपने पति के सपने को पूरा करने के लिए सेना में अफसर बनने की तैयारी शुरू की । 

शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में रिगजिन चोरोल भी अपने बच्चे को गोद में लिए प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ सबको बता रही हैं कि उन्होंने अपने पति का सपना पूरा कर लिया है । 

समारोह के दौरान अपने बेटे को गोद में लिये लेफ्टिनेंट रिगजिन शोरोल ने बताया कि, 'मैंने अपने पति के सपने को पूरा किया, वह चाहते थे कि मैं एक सेना अधिकारी बनूं ।  मेरी यात्रा दिसंबर 2021 में शुरू हुई, जब मैं ओटीए में शामिल हुई और 11 महीने के कठोर ट्रेनिंग के बाद इकलौती संतान से दूर रहकर, मैंने यह किया । मुझे यकीन है कि मेरे (दिवंगत) पति को गर्व होगा. मुझे अधिकारी बनते देखने के लिए ।

Todays Beets: