Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Himachal Election Live - कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान शिफ्ट करेगी , सोनिया - प्रियंका भी पहुंची

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Himachal Election Live - कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान शिफ्ट करेगी , सोनिया - प्रियंका भी पहुंची

नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अब कई राउंड की गिनती होने के बाद अब सियासी दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं । कांग्रेस 38 सीटों के से साथ अब निर्णायक बढ़त बनाती नजर आ रही है तो भाजपा 27 सीटों पर थमती नजर आ रही है । हालांकि अभी ये अंतिम रुझान नहीं है , अभी कई सीटों पर जीत का आंकड़ा बहुत कम है जो कभी भी पलट सकता है । इस सबके बीच कांग्रेस ने अपने जीतने वाले विधायकों को राजस्थान शिफ्ट करने की योजना बनाई है । खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंच गई हैं । उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं । वहीं भाजपा की अपने समीकरण बना रही है , जिसके लिए सीएम जयराम ठाकुर के घर बैठकों का दौर शुरू हो गया है । 

विदित हो कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के वोटों की गिनती जारी है।  रुझानों में कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) को काफी पीछे छोड़ दिया है । कांग्रेस रुझानों में बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है । रुझानों में कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है । वहीं, बीजेपी 27 सीटों पर आगे है । इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं । 

इसी क्रम में कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है । हिमाचल कांग्रेस के विजयी विधायकों के राजस्थान शिफ्ट किए जाने की खबरें हैं । जानकारी के मुताबिक, इन विधायकों को भाजपा के नेताओं की पहुंच से दूर रखने के लिए देर शाम तक जीते हुए विधायकों को राजस्थान शिफ्ट किया जा सकता है । इतना ही नहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी राजस्थान पहुंच गई हैं । वह रणथंभौर स्थित होटल शेरबाघ में ठहरेंगी । वह राजस्थान में ही हिमाचल कांग्रेस के विजयी विधायकों से मुलाकात कर सकती हैं । 


असल में कांग्रेस को अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त होने की आशंका है । इसके मद्देनजर ही वह समय रहते उन्हें कुछ दिनों के लिए एक साथ हिमाचल प्रदेश से दूर करना चाहती है ।

उधर हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर के घर भी बैठक जारी है । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हिमाचल के क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, सीएम जयराम ठाकुर के आवास पर पहुंचे हैं । उनके साथ हिमाचल सह प्रभारी संजय टण्डन भी हैं । इस बैठक में निर्दलीय विधायकों पर भी नजर रखने की बात हुई है , क्योंकि दो तीन निर्दलीय उम्मीदवार अभी आगे चल रहे हैं , जिन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया था । 

बता दें कि खबर लिखे जाने तक हिमाचल प्रदेश में मतगणना जारी है । हिमाचल में कई सीटें ऐसी हैं जहां 500 से कम वोटों का ही अंतर है । पलड़ा किसी भी तरफ झुक सकता है , इसीलिए कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियां फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं ।

Todays Beets: