Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब ICSE की किताब में मस्जिद को बताया ध्वनि प्रदूषण करने वाली जगह, प्रकाशक बोला- मस्जिद नहीं किला है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब ICSE की किताब में मस्जिद को बताया ध्वनि प्रदूषण करने वाली जगह, प्रकाशक बोला- मस्जिद नहीं किला है

नई दिल्ली । पिछले दिनों मस्जिदों से आने वाली अजान की आवाज को लेकर खासा विवाद खड़ा हुआ था। देश में इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई थी। उस अध्याय के बाद अब इस मुद्दे पर एक बार फिर नई बहस छिड़ गई है हालांकि इस बार बहस का मुद्दा थोड़ा अलग है। असल में आईसीएसई (ICSE) बोर्ड की छठी कक्षा की साइंस की किताब में ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) वाली चीजों में मस्जिद का फोटो दिखाया गया है, जिसके चलते एक बार फिर नए विवाद खड़ा हुआ।  सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रही है, जहां कुछ लोग फिर इसके पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं तो कई इस फोटो को स्लैबस से हटाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि प्रकाशक ने कहा कि यह मस्जिद नहीं किला है, जल्द फोटो बदल देंगे।

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात पुलिस टीम पर आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक जवान शहीद, इलाके में दहशत

ध्वनि प्रदूषण के चैप्टर में छपी है फोटो

असल में आईसीएसई (ICSE) बोर्ड की छठी कक्षा की साइंस की किताब में प्रदूषण को लेकर एक चैप्टर है। इसमें ध्वनि प्रदूषण के कई कारण बताए गए हैं। इस दौरान किताब में कुछ चित्रों के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण को समझाया भी गया है। इस किताब में ध्वनि प्रदूषण करने वालों में जहां ट्रेन, कार, हवाई जहाज को दिखाया गया है तो वहीं मस्जिद को भी दिखाया गया है। इस दौरान पेज पर इन सभी की आवाजों से परेशान एक व्यक्ति को कान बंद करते हुए दिखाया गया है। 

ये भी पढ़ें- हंगामा करते भाजपाइयों की हेकड़ी निकालने वाली सीओ श्रेष्ठा सिंह का बुलंदशहर से बहराइच तबादला, ...

सियासत गरमायी, फोटो हटाने की मांग

इस फोटो को लेकर एक बार फिर सियासत गरमाती नजर आ रही है। कुछ लोगों ने इस किताब के चैप्टर में छपे इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसके बाद इस फोटो के प्रकाशन को लेकर दो पक्ष खड़े होते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे सही में ध्वनि प्रदूषण की वजह मान रहे हैं, तो कई लोगों ने इस विवादित करार देते हुए इस फोटो को हटाने की मांग की है। 


ये भी पढ़ें- Smartphone ने बदल दिया लोगों के चलने का तरीका, जानिए क्या आईं खामियां

बोर्ड बोला- किताब बोर्ड ने नहीं छापी

इस पूरे विवाद पर जब ICSE बोर्ड के पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। इस प्रकरण पर बोर्ड के सेक्रेटरी गैरी अरॉथन ने कहा- यह किताह बोर्ड ने नहीं छापी है। स्कूल और प्रकाशक ने आपसी साझेदारी के बाद इस किताब को स्कूल में लगवाया है। यह स्कूलों और प्रकाशक के बीच का मामला है। अगर कहीं भी ऐसी किताब पढ़ाई जा रही है, तो स्कूल और पब्लिशर जल्द ही इसका हल निकालें। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में किडनैपर गैंग का भंडाफोड़, व्हाट्सएप पर तस्वीरें दिखाकर बेचते थे बच्चे

प्रकाशक बोला- मस्जिद नहीं किला है...फोटो बदल देंगे

यह मामला गंभीर रूप से सामने आने पर किताब छापने वाले सेलिना प्रकाशन ने किताब में छपी फोटो को मस्जिद के बजाए किला बताया । प्रकाशक हेमंत गुप्ता ने इस दौरान सोशल मीडिया पर कहा- सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि हम बुक के आने वाले एडिशन्स में फोटो बदल देंगे। अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो इसके लिए माफी मांगते हैं।

ये भी पढ़ें- हिजबुल चीफ सलाउद्दीन ने कबूला - हां हम करवाते हैं भारत में आतंकी हमले, कहा-कश्मीर को सुरक्षाब...

Todays Beets: