Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेलवे senior citizen के साथ कई अन्य लोगों को भी देता है यात्रा टिकट में 75-100 फीसदी तक छूट, जानें क्या-क्या हैं ये श्रेणियां

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेलवे senior citizen के साथ कई अन्य लोगों को भी देता है यात्रा टिकट में 75-100 फीसदी तक छूट, जानें क्या-क्या हैं ये श्रेणियां

नई दिल्ली । मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद ही केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न मदों में संपन्न परिवार के लोगों को सब्सिडी छोड़ने का अनुरोध किया था, जिसमें उन्हें भारी सफलता भी मिली। रसोई गैस से लेकर रेलवे में GIVE IT UP यानी टिकटों में मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने संबंधी योजना में अपार सफलता मिलने के बाद सरकार ने जरूरतमंद परिवारों को सब्सिडी दिए जाने की अपनी योजना पर काम शुरू किया। हालांकि इस मामले में जागरुकता के अभाव में जरूरतमंत लोग सरकार की ओर से मिल रही सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। तो चलिए हम बताते हैं कि आखिर रेलवे में सरकार की ओर से किस तरह की सब्सिडी और कितने प्रतिशत तक की सब्सिडी किन-किन लोगों को मिल सकती है। लेकिन इस सब से पहले ये जान लें कि ऑनलाइन टिकट लेने पर मात्र वरिष्ठ नागरिकों को ही यात्रा में छूट का प्रावधान है, बाकि छूट के लिए आपको रेलवे के टिकट काउंटर पर जाकर अपने प्रमाण पत्र दिखाकर टिकटों में छूट मिल सकती है।

युद्ध विधवाओं को टिकट में 75 फीसदी छूट

बता दें कि रेलवे की ओर से युद्ध विधवाओं को भी टिकट खरीदने में छूट दिए जाने का प्रावधान है। ऐसी युद्ध विधवाओं को अपनी किसी भी प्रकार की यात्रा के लिए रेलवे टिकट मूल्य में 75 फीसदी की छूट देता है। इतना ही नहीं पुलिस के जवानों की विधावाओं और आतंकी कार्रवाई में शहीद हुए पैरामिलिट्रि के जवानों की विधवाओं को भी ये लाभ मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी में मैजिक और ट्रक में टक्कर, 9 लोगों की मौत, 8 गंभीर रूप से जख्मी

कैंसर के मरीजों और तिमारदारों को राहत

ध्यान दें कि अगर कोई कैंसर का मरीज अपने इलाज या चैकअप के लिए अकेले या अपने किसी तिमारदार के साथ किसी दूसरे शहर की यात्रा प्रथम श्रेणी- द्वितीय श्रेणी या एसी चेयर कार में करना चाहता है तो उन्हें टिकट मूल्य में 75 फीसदी की छूट मिलेगी। अगर ये मरीज तृतीय श्रेणी का स्लीपर श्रेणी में यात्रा करता है तो उन्हें टिकट में  100 फीसदी छूट दी जाएगी। ध्यान दें अगर ऐसे मरीज फर्स्ट एसी और सेकंड एसी में यात्रा करता है तो उसे 50 फीसदी छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें - भारत से छद्म युद्ध के लिए पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में की 10 फीसदी की वृद्धि, बोला-सेना को मजबूत करेंगे

विकलांग के लिए भी टिकट में छूट

इसी क्रम में ऐसे निशक्त जो बिना किसी की मदद से कई चल फिर नहीं सकते उनके लिए रेलवे फर्स्ट एसी और सेकंड एसी में 50 प्रतिशत की छुट देता है, जबकि थर्ड एसी और चेयर कार में 25 फीसदी। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो दिमागी रूप से कमजोर हैं और जो लोग देख नहीं सकते।

ये भी पढ़ें -  भारतीय डीजीएमओ ने ‘पाक’ को लगाई लताड़, कहा- आतंकियों को समर्थन बंद करे, अन्यथा परिणाम भुगते


छात्रों को मिलती है 50 फीसदी की छूट

इसी क्रम में अगर कोई छात्र अपने एजुकेशनल टूर के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहा है तो उसे भी सेकंड क्लास और स्लीपर के लिए 50 फीसदी की छुट मिल सकती है। इतनी छुट सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए हैं, जबकि एससी-एसटी श्रेणी के छात्रों को 75 फीसदी छूट मिलती है। इतना ही नहीं छात्रों को अपने घर जाने के लिए भी ये छूट मिलती है।

ये भी पढ़ें - संघ लोक सेवा आयोग का परिणाम हुआ घोषित, तेलंगाना के अनुदीप और सोनीपत की अनु बने टाॅपर

वरिष्ठ महिला-पुरुषों को भी छूट

अगर बात 60 साल से अधिक उम्र के पुरुषों की बात करें तो उन्हे भी हर क्लास में यात्रा करने पर टिकट में 40 फीसदी की छूट मिलती है, जबकि 58 वर्ष की महिला या उससे ऊपर की महिला को किसी भी यात्रा पर टिकट में 50 फीसदी की छूट मिलती है। 

थैलीसीमिया और दिल के मरीजों को भी राहत

रेलवे ने थैलीसीमिया के मरीजों के साथ ही किडनी और हार्ट संबंधी समस्या से जूझ रहे लोगों को भी यात्रा टिकट में छूट देने का प्रावधान किया हुआ है, लेकिन इसके लिए उन्हें रेलवे के टिकट काउंटर पर दस्तावेज लेकर जाने होंगे। इन सभी लोगों को प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने पर 50 फीसदी की छूट मिलती है। जबकि चेयर कार में यात्रा करने पर 75 फीसदी । यहां याद रखें कि अगर इन मरीजों के साथ कोई तीमारदार है तो उसे भी यह छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें- भारत से छद्म युद्ध के लिए पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में की 10 फीसदी की वृद्धि, बोला-सेना को मजबूत करेंगे

ये भी पढ़ें-  जेएनयू में एक बार फिर बरपा हंगामा, फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट

Todays Beets: