Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूक्रेन में तिरंगा बना लोगों की ढाल , भारतीयों के साथ पाकिस्तानी - तुर्की लोगों के लिए बना मददगार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूक्रेन में तिरंगा बना लोगों की ढाल , भारतीयों के साथ पाकिस्तानी - तुर्की लोगों के लिए बना मददगार

नई दिल्ली । रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग में भारतीय समेत कई देशों के लोग फंस गए हैं , जिन्हें जंग की जमीन से सकुशल निकालने के लिए प्रयास जारी है । लेकिन इस सबके बीच खबर है कि ऐसे लोगों के लिए भारतीय तिरंगा किसी ढाल से कम साबित नहीं हो रहा है । जंग की मार झेल रहे यूक्रेन से लोगों को वापस लाने और सुरक्षित जगह जाने की कवायद के बीच कई चेकपॉइंट्स पर तिरंगे ने न सिर्फ भारतीयों बल्कि पाकिस्तानी और तुर्की के छात्रों की भी मदद की । हाल में यूक्रेन से रोमानिया के बुचारेस्ट शहर आए भारतीय छात्रों ने वहां मौजूद मीडिया से इस तरह की बातें कहीं हैं । 

विदित हो कि भारत सरकार के यूक्रेन मे फंसे लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए ''ऑपरेशन गंगा '' चलाया जा रहा है । यूक्रेन में फंसे छात्रों और लोगों के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया के शहर से विशेष फ्लाइट्स उड़ाई जा रही हैं ।  इस काम में एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो के विमान लगे हुए हैं ।  

इस दौरान साउथ यूक्रेन के ओडिशा से आए एक मेडिकल स्टूडेंट  ने कहा, 'हमसे यूक्रेन में कहा गया था कि भारतीय होने के नाते और तिरंगा रखने से हमें कोई तकलीफ नहीं होगी। इन छात्रों ने यह भी बताया कि कैसे वह मार्केट से स्प्रे पेंट लाए ताकि भारतीय झंडा बनाया जा सके । एक छात्र ने बताया, 'मैं भागकर मार्केट गया और एक कर्टेन और कलर स्प्रे पेंट लाया । तब मैंने कर्टेन को काटा और उस पर स्प्रे पेंट से तिरंगा बनाया। 


उन्होंने यह भी बताया कि कुछ पाकिस्तानी और तुर्की के छात्रों ने भी तिरंगे का इस्तेमाल करके चेक पॉइंट्स को पार किया। ओडेशा का यह छात्र रोमानिया के मोलोडोवा आया है । 

इसी क्रम में एक अन्य छात्र ने बताया, "हमने ओडशा से एक बस की और मोलोडोवा बॉर्डर आ गए । मोलोडोवा के नागरिक बहुत अच्छे थे , उन्होंने हमें मुफ्त में आवास और टैक्सी व बस मुहैया कराई ताकि हम रोमानिया आ सकें। इस दौरान छात्रों ने भारतीय दूतावास का आभार जताया, जिसने उनके लिए खाना और शरण का इंतजाम किया था । अन्य छात्र ने कहा, 'जब कोई छात्र यहां आता है तो पहले उसे उचित आवास और खाना मुहैया कराया जाता है । इसके बाद रजिस्ट्रेशन होता है और फिर तारीख तय होती है कि उन्हें कब वहां से भारत भेजा जाएगा । 

indian tricolour . pakistani student    turkish students    rescue    tiranga    protest in Russia      attack on Ukraine    Ukraine Russia War    Russia attack on Ukraine    Russia Ukraine Conflict    Eastern Ukraine    ukraine news    ukraine appeal    ukrain allies    sanctions    russia news    डोनेट्स्क      Donetsk    लुहान्स्क    Lugansk    पीपुल्स रिपब्लिक    रूसी राष्ट्रपति    व्लादिमीर पुतिन    पूर्वी यूक्रेन    तिरंगा    तिरंगा बना ढाल    international news third world war    national news    यूक्रेन पर हमला    रूस ने किया यूक्रेन पर हमला    रूस यूक्रेन युद्ध    तीसरा विश्व युद्ध    रूस यूक्रेन में गतिरोध    अमेरिकी विदेश मंत्री    एंटनी ब्लिंकन    यूक्रेन के सहयोगी देश    यूरोपियन यूनियन    संयुक्त राष्ट्र    सुरक्षा परिषद    रूस में प्रदर्शन    russia ukraine news    ukraine russia news    ukraine news    nasdaq index    russia ukraine latest news    dow jones futures    putin    nato    world map    russia news    crude oil price    nato full form    dow futures    rts index    russian stock market    vladimir putin    world war 3    ukraine map    russia ukraine news in hindi    nato countries    nasdaq futures       

Todays Beets: