Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शीना की हत्या के बाद उनके मुंह पर बैठ गई थीं इंद्राणी मुखर्जी, कहा ये लो तुम्हार फ्लैट : ड्राइवर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शीना की हत्या के बाद उनके मुंह पर बैठ गई थीं इंद्राणी मुखर्जी, कहा ये लो तुम्हार फ्लैट : ड्राइवर

मुंबई।

मुंबई के हाईफाई शीना बोरा मर्डर केस में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। शीना की हत्या के आरोपियों में से एक इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर ने अपनी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट को बताया कि शीना की हत्या के बाद इंद्राणी मुखर्जी उसके चेहरे पर बैठ गई थीं। श्यामवर ने कोर्ट को बताया कि इंद्राणी ने ही स्काइप पर उससे कहा था कि वह शीना और बेटे मिखाइल की हत्या करना चाहती हैं। इंद्राणी ने कहा था कि मिखाइल और शीना दोनों ही उसकी साख पर असर डाल रहे हैं। ड्राइवर के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि केस में इंद्राणी मुखर्जी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें— ...अगर ऐसा हुआ तो घाटी में तिरंगे को कांधा देने वाला कोई नहीं रह जाएगा - महबूबा मुफ्ती

श्यामवर ने बताया कि इंद्राणी, शीना को दिए गए 3 बीएचके फ्लैट को लेकर भी नाराज थी। उसने कहा, हत्या करने के बाद इंद्राणी मैडम शीना के चेहरे पर बैठ गई और कहने लगी- ये लो ये तुम्हारा 3बीएचके फ्लैट है। ड्राइवर ने बताया कि पूर्व पति संजीव खन्ना की सहायता से इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा की हत्या की।

ये भी पढ़ें— कश्मीर में अलकायदा ने खोली अपनी ​शाखा, जाकिर मूसा को बनाया कमांडर


बता दें कि 2012 में शीना बोरा की हत्या की गई थी। जब शीना की मौत की जानकारी सामने आई तो पुलिस ने 2015 में इंद्राणी मुखर्जी और संजीव खन्ना को पकड़ लिया। इसके बाद जांच के दौरान पीटर मुखर्जी और इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को पकड़ा गया। श्यामवर बाद में सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गया।

ये भी पढ़ें— हवाईअड्डे पर नियमों का उल्लंघन करना पड़ सकता है भारी, अब देना पड़ेगा 10 गुना जुर्माना

अपने हाथों से इंद्राणी ने दबाया शीना का गला

श्यामवर ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी ने ही शीना बोरा का गला दबाया था, इसके बाद वो शीना के चेहरे पर बैठ गई थी। उसके बाद उन्होंने ही माचिस निकाली और शीना की बॉडी में आग लगा दी। 

 

Todays Beets: