Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जैश—ए—मोहम्मद के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, टेप जारी कर दोनों नेताओं पर कैमिकल हमला करने की दी धमकी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जैश—ए—मोहम्मद के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, टेप जारी कर दोनों नेताओं पर कैमिकल हमला करने की दी धमकी

नई दिल्ली।

आतंकी संगठन जैश—ए—मोहम्मद ने एक आॅडियो टेप जारी किया है। इस टेप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करने की धमकी दी गई है। टेप में इन दोनों नेताओं को सबक सिखाने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, यह भी कहा गया है​ कि आगे हमलों में पारंपरिक नहीं बल्कि नए और घरेलू हथियारों का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इस टेप की जांच उत्तर प्रदेश एटीएस के साथ ही एनआईए भी कर रही है, लेकिन टेप के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह टेप अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के तीन दिन पहले यानी 7 जुलाई को जारी किया गया था। इस टेप में जैश के प्रमुख मसूद अजहर के करीबी तलहा की आवाज है। टेप में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आतंकी हमले करने की धमकी दी गई है। इस टेप को साद नाम दिया गया है।

टेप में साफ तौर पर कहा गया है कि अब हमले के लिए पारंपरिक तरीकों जैसे बंदूक, ग्रेनेड और गोलियों को छोड़कर नए और घरेलू तरीकों को अपनाना चाहिए। इसके लिए नए उपकरणों जैसे व्हीकल, बिजली, पेट्रोल, फर्टिलाइजर और खासतौर पर दवाइयों को इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। इसके साथ ही तलहा ने टेप के जरिए मुसलमानों को भड़काने की भी कोशिश की है। उसने टेप में  पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जेहाद छेड़ने को कहा है।


जांच एजेंसियों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कई आतंकी गैंग सक्रिय हैं। यूपी चुनाव के ठीक पहले भी लखनऊ में आईएसआईएस के आतंकी का एनकाउंटर हुआ था। इसमें गिरफ्तार आतंकियों ने बताया था कि लखनऊ के रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली के करीब ही आतंकियों ने बम ब्लास्ट कर हमले का ट्रायल किया था।

बता दें कि तलहा ही पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था। उसने उत्तर प्रदेश में भी जैश का माड्यूल खड़ा कर बड़े हमले करने की साजिश रची थी। लेकिन उस वक्त दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी और दिल्ली से कई लड़कों को गिरफ्तार कर इनकी नापाक साजिश का भांडा फोड़ कर दिया था।

 

 

Todays Beets: