Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्या पहचानते हैं बिहार पुलिस की इस ''लेडी सिंघम'' को , खुंखार बदमाश तक इनके नाम से घबराते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्या पहचानते हैं बिहार पुलिस की इस

पटना । इस खबर के साथ ऊपर नजर आ रही फोटो को क्या आप पहचानते हैं । अगर नहीं तो चलिए बिहार पुलिस में ''लेडी सिंघम'' के नाम से सुर्खियां बंटोरने वाली इस महिला आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के बारे में हम आपको बताते हैं । वर्ष 2016 बैच की यह आईपीएस अधिकारी बिहार के नालंदा जिले की की रहने वाली महिला आईपीएस अधिकारी हैं । लिपि सिंह इस समय बिहार के सहरसा जिले की एसपी हैं । हालांकि उनके छोटे से कार्यकाल में उन्होंने इतने काम कर दिए हैं कि बदमाश उनके नाम से खौफ खाते हैं । यहां तक की बाहुबली नेता अनंत सिंह को भी सबक इन्होंने ही सिखाया था , जिसके बार उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है । 

नालंदा की रहने वाली हैं

बता दें कि बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली लिपि सिंह (Lipi Singh) 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी । उन्होंने वर्ष 2015 में UPSC यानी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की , जिसमें उनकी ऑल इंडिया स्तर पर 114 रैंक आई । इसके बाद वह नालंदा जिले की पहली महिला IPS अधिकारी बनी थीं । ट्रेनिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन्हें बिहार कैडर अलॉट किया था । 

बाहुबली अनंत सिंह को सिखाया सबक

लिपि सिंह अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही सुर्खियों में रही हैं । ट्रेनिंग के बाद लिपि सिंह की पहली पोस्टिंग पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में बतौर ASP के तौर पर हुई । इस क्षेत्र बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) के चलते सुर्खियों में रहा है । अपने कार्यकाल के दौरान लिपि सिंह ने न केवल अनंत सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बल्कि उसे जेल भी भिजवाया । 


अनंत सिंह ने लगाए थे आरोप

बाहुबली नेता अनंत सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को राजनैतिक बदले की कार्रवाई करार दिया था । अनंत सिंह के घर से एके-47, ऑटोमैटिक राइफल और ग्रेनेड सहित कई तरह के हथियार बरामद हुए थे । बावजूद इसके अनंत सिंह ने लिपि सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने आरसीपी सिंह के इशारों पर यह कार्रवाई की है । हालांकि उनकी इस एक्शन के बाद उन्हें प्रमोशन मिला और लिपी सिंह को मुंगेर की एसपी के तौर पर नियुक्त मिली । 

जानें इनके पिता और पति के बारे में 

असल में लिपि सिंह के पिता और कोई नहीं बल्कि वर्तमान में मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री आरसीपी सिंह हैं । जो पूर्व में खुद एक आईएएस अफसर रह चुके हैं । वे 1984 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे। वर्ष 2010 में उन्होंने VRS ले लिया। इसके बाद वह राजनीति में गए और जेडीयू में शामिल हो गए । नीतीश कुमार ने उन्हें राज्य सभा भेज दिया । वर्तमान में वह जेडीयू के अध्यक्ष भी हैं। हाल में मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में RCP singh को इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है । वहीं अगर , लिपि सिंह के पति सुहर्ष भगत (Suharsha Bhagat) की बात करें तो वह भी आईएएस अफसर हैं । सुहर्ष 2015 बैच के आईएएस अफसर है और वर्तमान में बांका के जिलाधिकारी हैं । 

विवादों में भी खूब रही हैं लिपि

जहां लिपि सिंह को बिहार में लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है , वहीं उनके नाम पर कुछ विवाद ही आए । गत वर्ष दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी वह सुर्खियों में आईं । मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा भड़कने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप लगा,। पुलिस ने कहा कि फायरिंग भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने ही की थी। उन्होंने गोली नहीं चलाई । बहरहाल , उस समय बिहार में विधानसभा चुनाव चल रहे थे । इस पर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए एसपी लिपि सिंह को हटा दिया था । लेकिन इस सबके चलते वह मीडिया की सुर्खियों में आ गईं। 

Todays Beets: