Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिना टिकट भी कर सकते हैं आप ट्रेन यात्रा , रेलवे के इस नियम के बारे में क्या आप जानते हैं!

अंग्वाल न्यूज डेस्क

बिना टिकट भी कर सकते हैं आप ट्रेन यात्रा , रेलवे के इस नियम के बारे में क्या आप जानते हैं!

नई दिल्ली । कभी कभी आपात स्थिति में एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए लोग ट्रेन की यात्रा करने की जुगत लगाते हैं , लेकिन तत्काल टिकट न मिलने पर वह अपनी यात्रा को रद्द कर देते हैं । या किसी दूसरे माध्यम से अपने गंतव्य तक जाते हैं । लेकिन ऐसे में आपके पास बिना टिकट ट्रेन से जाने का एक विकल्प रेलवे ने ही लोगों को दिया हुआ है , जिसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है । क्या आप जानता चाहते हैं कि आखिर क्या है यह व्यवस्था...तो चलिए इस खबर में इस विकल्प के बारे में विस्तार से जानता हैं । 

असल में अगर आपके पास ट्रेन में सफर करने का रिजर्वेशन नहीं है और और आप ट्रेन में ही अपनी यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए एक विकल्प है । बता दें कि कोई शख्स सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Rules) लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं । आप बहुत ही आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं । यह नियम (Indian Railways Rules) रेलवे ने ही बनाया है । इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE से संपर्क करना होगा । फिर TTE आपके गन्तव्य स्थल तक की टिकट बनाएगा । 

खास बात यह है कि इस व्यवस्था के तहत ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर TTE आपको रिजर्व सीट देने से तो मना कर सकता है , लेकिन, यात्रा करने से नहीं । अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है ऐसी स्थिति में यात्री से 250 रुपये पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा लें ।  


ध्यान रखें कि प्लेटफॉर्म टिकट (Benefits of Platform Ticket) यात्री को ट्रेन में चढ़ने के पात्र बनाता है । इसके साथ यात्री को उसी स्टेशन से किराया चुकाना होगा, जहां से उसने प्लेटफॉर्म टिकट लिया है । किराया वसूलते वक्त डिपार्चर स्टेशन भी उसी स्टेशन को माना जाएगा । सबसे बड़ी बात यह है कि कि आपको किराया भी उसी श्रेणी का देना होगा जिसमें आप सफर कर रहे होंगे ।

आपको बता दें कि अगर आपकी ट्रेन किसी कारणवश छूट गई है तो TTE अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता है । यानी अगले दो स्टेशनों पर आप ट्रेन से पहले पहुंचकर अपना सफर पूरा कर सकते हैं । हालांकि दो स्टेशनों के बाद TTE RAC टिकट वाले यात्री को सीट अलॉट कर सकता है । 

 

Todays Beets: