Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मां महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी पर बयान देकर सुर्खियों में आईं बेटी इल्तिजा , जानें कहां हैं और क्या करती हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मां महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी पर बयान देकर सुर्खियों में आईं बेटी इल्तिजा , जानें कहां हैं और क्या करती हैं

नई दिल्ली । मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का ऐलान करने से पहले घाटी में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर लिया गया था और ऐलान के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया । जम्मू-कश्मीर की 13वीं और राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद उनकी बेटी इल्तिजा की प्रक्रिया मीडिया में आई, जिसके बाद से उनके बारे में जानने की उत्सुकता लोगों में नजर आई है । लोग इल्तिजा के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं , लोग सोशल मीडिया में भी महबूबा मुफ्ती की बेटी के बारे में पूछ रहे हैं। 

बता दें कि इल्तिजा उस समय सुर्खियों में आईं जब उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी पर बयान दिया कि मेरी  मां को जानवरों की तरह क्यों बंद कर दिया गया । पिछले दो दिनों ने हमारी उनसे कोई बात नहीं हो सकी है । तो चलिए बताते हैं कि आखिर इल्तिजा क्या करती हैं । असल में इल्तिजा लंदन में भारतीय हाई कमिश्नर में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हैं । उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर की डिग्री ली है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , हाल के दिनों में वह कश्मीर में रह रही हैं। 


वहीं महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इर्तिका एक लेखक हैं । वह अपने मामा तसादुक मुफ्ती के पास रहती हैं । उनके मामा एक सिनेमेटोग्राफर हैं । इर्तिका अपने मामा की तरह की राजनीति से दूर रहती है और अपने मामा की तरह की उनकी इच्छा भी सिनेमा में ज्यादा है । महबूबा के भाई तसादुक मुफ्ती राजनीति में नहीं आना चाहते थे , जिसके चलते पिता की राय के बाद महबूबा ने उनकी सियासी विरासत को संभाला। 

बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने 1984 में जावेद इकबाल से शादी की थी , जिनसे उनकी दो बेटियां हुईं, जिनके नाम इल्तिजा जावेद और इर्तिका जावेद रखा गया । हालांकि महबूबा की शादी के तीन सालों के भीतर दोनों बेटियां होने के बाद उनका जावेद से तलाक हो गया । उन्होंने अकेले अपनी बेटियों की परवरिश की और कुछ सालों बाद वह पिता की तरह राजनीति में उतर गईं । 

Todays Beets: