Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पेट्रोल पंपों पर धोखाधड़ी का खेल है जारी , आप बचना चाहते हैं तो जान ले ये बातें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पेट्रोल पंपों पर धोखाधड़ी का खेल है जारी , आप बचना चाहते हैं तो जान ले ये बातें

न्यूज डेस्क । पिछले कुछ सालों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हुई वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है । पेट्रोल - डीजल के बढ़ते दाम ने महंगाई की भी लगाम ढीली कर दी है । इस सबसे बीच देश में कई जगहों पर पेट्रोल पंप मालिक अपनी शातिर साजिशों के चलते पंपों पर तेल लेने वालों को चूना लगा रहे हैं । अमूमन ये लोग पेट्रोल पंपों पर ऐसा घपला करते हैं कि ग्राहकों को पता भी नहीं लगता और उनके साथ धोखाधड़ी हो जाती है । पंपों पर इस तरह की घपलेबाजी से बचने के लिए आपको कुछ जानकारी होनी जरूरी है । तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे घपलों के बारे में , जिसपर ध्यान रखकर आप इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकते हैं। 

घटतोली - अमूमन पेट्रोल पंपों पर घटतोली यानी वाहन में पेट्रोल कम डालना , एक सामान्य धोखाधड़ी है । जहां फ्यूल स्टेशन कर्मचारी आपसे पहले भरवाए गए तेल के मीटर को रीसेट नहीं करता और आपको तेल भरने लगता है । ऐसा करने से आपको ज्यादा पैसे देकर भी कम तेल मिलता है । इसलिए हमेशा तेल भरवाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि मीटर पर शून्य जरूर देख लें । 

इलेक्ट्रॉनिक चिप्स से सावधान - कुछ पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारी घटतोली के लिए मशीन में इलेक्ट्रॉनिक चिप्स लगाते हैं । भले ही मीटर पूरी मात्रा दिखाता हो, लेकिन आपके वाहन में तेल कम जाता है । आपको अगर कभी भी ऐसा शक हो तो आप 5 लीटर टेस्ट करा सकते हैं । सभी पेट्रोल पंप्स पर एक 5 लीटर का पैमाना होता है, जिसमें तेल डालकर आप अपना शक दूर कर सकते हैं ।  


कीमतों में हेराफेरी - नियमों के अनुसार , पेट्रोल पंप निर्धारित कीमत से ज्यादा रकम वसूल नहीं सकते । बावजूद इसके कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां पेट्रोल पंपों पर निर्धारित कीमत से ज्यादा वसूला जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि तेल भरने से पहले मशीन पर प्रदर्शित पेट्रोल की कीमत की जांच कर लें । इससे आपको यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि आपसे अधिक शुल्क नहीं लिया गया है । 

सिंथेटिक तेल - इन सब घपलों के बीच पिछले कुछ समय से इस तरह की शिकायतें भी मिल रही हैं कि पेट्रोल पंपों पर कर्मचारी ग्राहक से बिना पूछे उनके वाहनों में सिंथेटिक तेल डाल देते हैं । जिसकी कीमत नियमित तेल से 5 से 10 प्रतिशत अधिक होती है ।  अतिरिक्त भुगतान से बचने के लिए, आप पहले ही बता दीजिए कि आपको नॉर्मल फ्यूल चाहिए या सिंथेटिक फ्यूल ।  

खराब गुणवत्ता या मिलावटी तेल - पेट्रोल पंप पर कई बार यह भी देखने को मिला है कि खराब गुणवत्ता वाला फ्यूल आपके वाहन के इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है । यदि आपको अपने वाहन में भरे जा रहे ईंधन की गुणवत्ता के बारे में संदेह है, तो फ़िल्टर पेपर टेस्ट के लिए पूछें ।  कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 के मुताबिक, हर पेट्रोल पंप पर फिल्टर पेपर उपलब्ध होना चाहिए और जरूरत पड़ने पर ग्राहक इसके लिए अनुरोध कर सकते हैं । फिल्टर पेपर पर पेट्रोल की कुछ बूंदे डालकर आप पता लगा सकते हैं कि पेट्रोल शुद्ध है या मिलावटी । 

Todays Beets: