Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्या जानते हैं ...भ्रष्टाचारी देशों की सूची में भारत का कौन का स्थान हैं, जानें पूरी लिस्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्या जानते हैं ...भ्रष्टाचारी देशों की सूची में भारत का कौन का स्थान हैं, जानें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता पर आने के साथ ही एक बयान में कहा था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा । यानी भारत में भ्रष्ट्राचारियों पर चोट मारने के लिए उन्होंने कई अभियान चलाए । मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कालेधन पर शिकंजा कसने के लिए डिमोनिटाइजेशन को देश में लागू किया , लेकिन उसका आज कितना असर पड़ा , क्या आप जानते हैं । क्या आपको पता है कि दुनिया के भ्रष्टाचारी देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है , क्या आप जानते हैं कि दुनिया का ऐसा कौन सा देश है , जहां भ्रष्टाचार सबसे कम है और कहां सबसे ज्यादा । 

असल में ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) ने हाल में 180 देशों की एक सूची जारी की है , जिसमें भ्रष्टाचार को लेकर देशों को सूची में रखा गया है । ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा ईमानदार पांच देश हैं- डेनमार्क, न्यूजीलैंड , फिनलैंड , सिंगापुर और स्वीडन शामिल हैं । जबकि दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में ऊपर से वेनेजुएला, यमन, सीरिया, सोमालिया और दक्षिणी सूडान शामिल हैं । 

इस सूची में दुनिया के 180 देशों को शामिल किया गया है , लेकिन भारत में भ्रष्टाचार को लेकर अगर बात करें तो इस सूची में भारत को 86वां स्थान मिला है । हालांकि सामने आया है कि 2019 से पहले यह 80वें नंबर पर था । कोरोना काल के बाद आई इस सूची को लेकर एक तथ्य यह भी सामने आया है कि जिन देशों में भ्रष्टाचार कम था , वहां कोरोना से बचाव के तरीके ज्यादा प्रभावी नजर आए । 

बता दें कि ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) अपनी इस सूची को बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्र के लोगों की राय ली जाती है । इसमें लोगों से सबसे भ्रष्ट और सबसे ईमानदार देश को 0 से 100 तक के नंबर दिए जाने की व्यवस्था होती है । मतलब जो भ्रष्ट देश है उसे 0 से ऊपर की ओर अंक मिलता है और जो सबसे ईमानदार देश हैं उन्हें 100 से नीचे के अंक दिए जाते हैं । 


दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो उसमें जहां अमेरिका भारत से कुछ ऊपर महज 67वें नंबर पर है , जबकि पाकिस्तान को इस सूची में 124वें स्थान पर जगह मिली है । अगर भारत के पड़ोसी देशों में चीन की बात करें तो वह 78वें स्थान पर है , नेपाल 117वें ओर बांग्लादेश 148वें स्थान पर है । 

अगर सबसे ईमानदार देशों की बात करें तो वह न्यूजीलैंड है , जहां लोगों ने किसी तरह के भ्रष्टाचार न होने की बात कही । इसी क्रम में डेनमार्क भी है, जिसे लोगों ने न्यूजीलैंड के साथ संयुक्त रूप से 88 अंक देकर सबसे ज्यादा भ्रष्टार रहित देशों की सूची में पहले नंबर पर रखा है । फिनलैंड 85 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है । 

अगर उन देशों की बात करें जहां पिछले कुछ सालों में भ्रष्टाचार कम हुआ है तो उन देशों की सूची में ग्रीस सबसे आगे है, जिसने पिछली बार की तुलना में इस बार 14 अंकों की छलांग लगाई है । वहीं म्यामांर ने 13 और इक्वाडोर ने 7 अंको की छलांग लगाकर अपने देश में भ्रष्टाचार की स्थिति में सुधार किया है । 

 

Todays Beets: