Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नजर आया कोहली का ‘विराट’ फैन, अब स्टेडियम से बढ़ाएंगे भारतीय टीम का जोश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नजर आया कोहली का ‘विराट’ फैन, अब स्टेडियम से बढ़ाएंगे भारतीय टीम का जोश

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक सुधीर गौतम को आज हर कोई जानता है। सुधीर सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं। अपने सीने पर उनका नाम लिखवाकर शंख बजाते हुए हाथों में तिरंगा लहराते हुए सुधीर अलग से ही स्टेडियम में दिख जाते हैं। इसी तरह भारत के अब तक सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी के प्रशंसक के के तौर पर राम बाबू नजर आए। अब जब कि भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली के नेतृत्व में नए दौर में प्रवेश कर चुकी है तो उनका एक प्रशंसक भी सामने आया है। कोलकाता में हुए भारत और इंग्लैंड के मैच में विराट कोहली की जर्सी पहने स्टेडियम में नजर आए। आइए जानते हैं इन नए फैन के बारे में।

निकाष हैं ‘विराट’ फैन

ये हैं ओडिशा के कंधमाल जिले के रहने वाले निकाष कन्हार। इनकी उम्र 33 साल की है। ये पेशे से बस कंडक्टर हैं। निकाष अब तक चार बार भारतीय कप्तान विराट कोहली से मिल चुके हैं। निकाष की मानें तो उनका कहना है कि वो विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। वैसे निकाष भारत का हर मैच देखना चाहते हैं लेकिन पैसों के अभाव में वो ऐसा नहीं कर पाते हैं। उनका कहना है कि अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली को खेलते देखने के लिए उन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां तक छोड़ दी हैं। अब फैन भला ऐसा हो तो विराट उससे कैसे मुंह मोड़ सकते हैं। विराट भी उनसे मिल चुके हैं और उनके घर के हाल-चाल के बारे में जानकारी ले चुके हैं। 


स्टेडियम में बढ़ाएंगे भारत का जोश

निकाष के बारे में एक और खास बात आपको बता दें कि जिस तरह सुधीर गौतम ने भारत का मैच देखने के लिए अपनी शादी की तारीख आगे कर दी थी उसी तरह निकाष ने इसके लिए अपनी मां के गहने तक बेच डाले। अब तेंदुलकर का युग बीत चुका है और धोनी का करियर उतार पर है, ऐसे में आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट के स्टार प्रशंसक के रूप में निकाष स्टेडियम में तिरंगा लहराते नजर आएंगे।  

Todays Beets: