Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

Budget 2023 - इस बजट में क्या हुआ सस्ता - क्या महंगा , जानें वित्तमंत्री के पिटारे से क्या निकला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Budget 2023 - इस बजट में क्या हुआ सस्ता - क्या महंगा , जानें वित्तमंत्री के पिटारे से क्या निकला

न्यूज डेस्क । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आखिरकार बुधवार को अपना पांचवां और मोदी सरकार के कार्यकाल का 9वां बजट पेश किया । इस दौरान उन्होंने अपने बजट की 7 प्राथमिकताओं का ऐलान किया । नौकरीपेशा लोगों के इनकम टैक्स स्लैब में बड़ी राहत देते हुए उन्होंने 7 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देने का ऐलान किया । इस दौरान वित्त मंत्री ने ये भी बताया है कि उनकी नई नीतियों से क्या सस्ता होगा और क्या महंगा । आइए जानते हैं कौन सी चीजें सस्ती होंगी और किन चीजों पर अब ज्यादा पैसा देना होगा ।  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण में कहा, "मैं कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य सामानों पर बुनियादी सीमा शुल्क दरों की संख्या को 21 से घटाकर 13 करने का प्रस्ताव करती हूं।  इसके परिणामस्वरूप- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सहित कुछ चीजों पर बुनियादी सीमा शुल्क, उपकर और सरचार्ज में मामूली बदलाव होगा। 

क्या-क्या हुआ सस्ता

- वित्तमंत्री ने ऐलान किया है कि नई नीतियों से मोबाइल फोन सस्ते होंगे । 

- इतना ही नहीं कैमरे के लेंस सस्ते होंगे । 

- LED टीवी के लिए भी अब लोगों को कम रकम देनी होगी । असल में टीवी पैनल पर आयात शुल्क कम कर 2.5 प्रतिशत कर दिया है।

- सरकार ने टीवी पुर्जों पर से कस्टम ड्यूटी घटाई है , जिसके बाद अब खराब टीवी को सही करवाने के लिए भी कम रकम देनी होगी । 

- विदेश से आने वाली चांदी सस्ती होगी

-  बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी ।

- मोबाइल फोन में उपयोग होने वाली लीथियम बैटरी पर भी सीमा शुल्क को कम कर दिया है।

- इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में उपयोग की जाने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी को माफ कर दिया गया है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वाहनों सस्ते हो जाएंगे।

- बजट में खिलौने पर लगने वाले सीम शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत कर दिया है। इससे खिलौने की कीमत में कमी आएगी।


- इसी तरह अब साइकिलें भी सस्ती होंगी

क्या-क्या हुआ महंगा

- सोना, चांदी और प्लेटिनम से बनी आयात से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है।

    .-  बजट में इस बार कंपाउंडेड रबर पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़कर 25% कर दी गई है । 

    - सिगरेट पर आपदा संबंधित ड्यूटी बढ़ाकर 16% कर दी गई है , जिसके बाद अब सिगरेट और महंगी होगी ।

    - शराब भी अब पहले की तुलना में महंगी मिलेगी । 

    - इलेक्ट्रिक किचन चिमनी महंगी , तांबा आदि भी महंगे हो गए हैं।

      -इंपोर्टेड दरवाजे महंगे हुए

      - विदेशी खिलौने भी अब महंगे हो जाएंगे । 

       

       

      Todays Beets: