Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंबई की यह कंपनी अब पिता बनने पर देगी सबसे अधिक पैरटनिटी लीव

अंग्वाल संवाददाता
मुंबई की यह कंपनी अब पिता बनने पर देगी सबसे अधिक  पैरटनिटी लीव

मुबंई। कर्मचारियों के बेहतर जिंदगी देने की कोशिश में मुंबई की कंपनियां आजकल कुछ न कुछ नई योजनाओं का ऐलान करती रहती है। इसी बीच मुंबई की एक आईटी कंपनी ने  अपने यहां काम करने वाले वर्कस को तीन महीने की पैटरनिटी लीव देने का ऐलान किया है। सेल्सफोर्स नाम की यह टेक कंपनी फिलहाल सबसे अधिक पैटरनिटी लीव देने वाली कंपनियों में से एक बन गई है। याद दिला दें कि कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने कर्मचारियों के लिए पैटरनिटी लीव बढ़ाकर 6 हफ्ते कर दी थी। इन्हीं कंपनियों में शामिल होते हुए cummins india  ने भी अपनी पैटरनिटी लीव को बढ़ाकर 30 दिन किया था।

हालांकि, अब ज्यादातर बड़ी कंपनियां 10 दिन से 2 हफ्ते तक की पैटरनिटी लीव ऑफर करती है। सेल्सफोर्स के डायरेक्टर ज्ञानेश कुमार ने कहा कि कंपनी की नई पॉलिसी से स्किल्ड लोगों को नियुक्त करने में सहायता मिलेगी। फिलहाल कंपनी बेहतर लोगों को अपने साथ काम करने के लिए तलाश रही है। उन्होंने बताया कि हमें लगता है कि पेड पैटरनिटी लीव कर्मचारियों के लिए उचित उपाय है।


कई बार पैरेंट्स को अनपेड फैमिली लीव लेना पड़ती है। जिससे उनकी काम करने की लाइफ में काफी सम्सयाएं आती हैं। विशेषज्ञों का मानना हैं कि बच्चे के पैदा होने के बाद काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन करने में पुरुष और महिलाओं दोनों के ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह छुट्टियां उनकी काफीमदद कर सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय कंपनी सेल्सफोर्स के दुनियाभर में करीब 25 हजार कर्मचारी हैं।  

Todays Beets: