Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लद्दाख की नबूरा वैली बनी 'कैमल सफारी' का नया गढ़, स्थानीय युवाओं ने सफारी को रोजगार से जोड़ा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लद्दाख की नबूरा वैली बनी

लद्दाख । एडवेंचर टूरिज्म के लिए देश में अपनी खास पहचान बनाने वाला लद्दाख इलाका इन दिनों किसी ओर कारण से सुर्खियों में है। पिछले कुछ समय से यहां कैमल सफारी (ऊंट की सवारी) को लेकर बड़ी तादात में लोगों का आना शुरू हो गया है। कैमले सफारी के लिए बड़ी संख्या में लोग नूबरा वैली में आ रहे हैं, जिसे एक नए चर्चित खेल के रूप में पहचान मिल रही है। इतना ही नहीं स्थानीय युवाओं के लिए यह कैमल सफारी उनके रोजगार का एक नया साधन बन गया है। 

 

 

ये भी पढ़ें- हिमाचल के रहने वाले इस व्यक्ति ने एक बाल से पेंटिंग बनाकर दुनियाभर में बनाएं कई रिकॉर्ड


असल में लेह से 130 किमी की दूरी पर स्थित लद्दाख रीजन की नूबरा वैली में कुछ खास तरह के ऊंट पाए जाते हैं, जो आम ऊंटों की तुलना में छोटे होते हैं। दुनिया का सबसे ऊंचा मोटर चलित रोड खर्डोंगला दर्रा नूबरा घाटी का प्रवेश द्वार है। नबूरा घाटी में आने वाले पर्यटकों को यहां रेत की पहाड़ी पर ऊंट की सवारी करना बेहद पसंद आ रहा है। ये खास तरह के ऊंट हंटर घाटी की जंगली झाड़ियों में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। ऐसे में इलाके के बेरोजगार युवा यहां बड़ी संख्या में पाए जाने वाले इन ऊंटो को 'कैमल सफारी' के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं और उनसे अपना रोजगार तराश रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- चलते—चलते दो टुकड़ों में बंट गई लखनऊ—दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

बता दें कि ऐतिहासिक सिल्क रूट के रास्ते कभी बड़ी मात्रा में व्यापार होता था, उस दौरान ये ऊंट काम में लाए जाते थे। बाद में यहां से व्यापार खत्म होने पर ये ऊंट यहीं इलाकों में छोड़ दिए गए थे। इनमें से कई जंगलों में चले और कुछ को लोगों ने पालतू बना लिया। अब यहां कैमल सफारी का बढ़ता व्यापार देखते हुए स्थानीय युवा इन ऊंटों को सफारी के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - बांग्लादेश में मरी हुई बकरी की रिपोर्टिंग करने पर पत्रकार को किया गिरफ्तार, मानहानि का मुकदमा भी लगाया

Todays Beets: