Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आधा किलो प्लास्टिक लेकर आओ और इस कैफे में फ्री में खाना खाओ 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आधा किलो प्लास्टिक लेकर आओ और इस कैफे में फ्री में खाना खाओ 

नई दिल्ली । प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मंचों से अपनी चिंता जाहिर की है , वहीं कई अन्य संगठन भी इस प्रदूषण को कम करने के लिए अपनी नई नई योजनाएं बना रहे हैं । इसी क्रम में इन दिनों ओडिशा का एक कैफे सुर्खियों में है । यह कैफे लोगों को आधा किलो प्लास्टिक इकट्ठा करने के बदले मुफ्त में खाना खाने का ऑफर दे रहा है । कैफे ने संयुक्त राज्य विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ मिलकर राज्य सरकार की आहार योजना के तहत प्लास्टिक के बदले खाने की योजना शुरू की है । इसके तहत भुवनेश्वर में राज्य द्वारा संचालित सभी आहार केंद्रों पर इस योजना को शुरू किया जाएगा । अच्छी बात यह है कि इसी कड़ी में अब बहुत से ढाबें, कैफे आदि शामिल हो गए हैं, जो प्लास्टिक के बदले मुफ्त खाना देने की मुहीम शुरू कर रहे हैं । 

विदित हो कि इस समय दुनिया के सामने प्लास्टिक (Plastic) से होने वाला प्रदूषण एक चिंता का बड़ा विषय बन गया है । मानव जाति के साथ ही जानवरों के लिए यह प्लास्टिक काफी खतरनाक साबित हो रहा है । ऐसे में अब यहां तहां पड़े प्लास्टिक को एकत्र करने और इसके कम इस्तेमाल को लेकर लोगों में जागरूकता  बढ़ रही है। 


इस सब के बीच भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त प्रेम चंद्र चौधरी ने कहा, हमने प्लास्टिक संग्रह अभियान शुरू किया , जो लोगों को खाद्य सुरक्षा देता है । हमारे जिले में बहुत से ऐसे लोग हैं को कूड़ा बीनने का काम करते हैं । कई लोग प्लास्टिक एकत्र करते हैं तो कई इसे फेंक देते हैं । उनके कूड़ा फेंक देने से समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में हमने सोचा कि इस प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने के लिए कुछ किया जाना चाहिए, जहां दोनों उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। बीएमसी आयुक्त कहते हैं कि इसलिए हमने एक योजना बनाई । इसके तहत अब कोई भी शख्स आधार किलो प्लास्टिक लेकर भुवनेश्वर के 11 आहार केंद्रों पर जा सकता है । वह यह प्लास्टिक देकर फ्री खाना खा सकता है । 

इस प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों का कहना है कि हम लोगों को इस बात के लिए जागरूक कर रहे हैं कि प्लास्टिक को यहां तहां न फेंके । कुछ लोगों को यह प्लास्टिक बीनकर लाने पर उन्हें निशुल्क खाना देने की योजना बनाई गई है । 

 

Todays Beets: