Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकी हाफिज सईद पर पाकिस्तान रक्षामंत्री बोले- समाज के लिए खतरा बन गया था जमात-उद-दावा प्रमुख

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकी हाफिज सईद पर पाकिस्तान रक्षामंत्री बोले- समाज के लिए खतरा बन गया था जमात-उद-दावा प्रमुख

जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की पहले नजबंदी और बाद में उसे एंटी टेरेरिस्ट एक्ट की सूची में डालने के बाद पाकिस्तान में कई तरह की बातें चर्चाओं में हैं। इस बीच म्यूनिख में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपनी सरकार के इस कदम को सही ठहराते हुए कहा है कि हाफिज सईद समाज के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि पाक सरकार ने यह फैसला उनकी आवाम के हितों को देखते हुए लिया है। 

आवाम के लिए बन गया था खतरा

बहरहाल, म्यूनिख में रक्षा सम्मेलन से पहले पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ से जब उनकी सरकार द्वारा आतंकी हाफिज सईद पर कार्रवाई की बाबत पूछा गया तो उन्होंने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद समाज के लिए खतरा बन गया है। उन्होंने कहा कि देश के हित में सरकार ने यह फैसला लिया है। 

आतंकवाद को धर्म से न जोड़ने की अपील


अमेरिका के साथ भारतीय दबाव कारगर साबित होता दिखा तो पाकिस्तान सरकार की बोली भी बदल गई है। रक्षा मंत्री आसिफ ने इस दौरान कहा कि आतंकवाद को धर्म से जोड़कर न देखा जाए। आतंकवादी किसी धर्म से जुड़ा हुआ नहीं होता है, आतंकवादी हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई नहीं होता वह तो वह आतंकवादी होता है।

पिछले दिनों किया था नजरबंद

बता दें कि जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को पिछले दिनों सरकार ने नजरबंद कर दिया था। उस दौरान कहा जा रहा था कि पाक सरकार ने यह कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्लामिक देशों को बरती जा रही सख्ती और मोदी सरकार की दोस्ती के चलते लिया है। हालांकि नजरबंदी के दौरान भी हाफिज सईद अपने संदेश अपने लोगों तक पहुंचाता रहा। इसके बाद खबर आई कि मुंबई हमलों का यह गुनहगार पाकिस्तान में एक राजनीतिक पार्टी के गठन की जुगत में है। इसके लिए उसने अपने लोगों को चुनाव आयोग के कार्यालय भी भेजा था। इसके बाद आई खबर ने सबको चौंका दिया। खबर आई कि पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद को एंटी टेरेरिस्ट एक्ट की सूची में डाल दिया। इस सूची में सईद को डालने का मतलब बताया गया कि पाकिस्तान सरकार ने अब हाफिज सईद आतंकी मान लिया है। 

Todays Beets: