Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्वाधीनता दिवस पर पीएम मोदी ने स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ भारत बनाने का दिया नारा, कहा आज का नारा भारत छोड़ो नहीं, भारत जोड़ो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्वाधीनता दिवस पर पीएम मोदी ने स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ भारत बनाने का दिया नारा, कहा आज का नारा भारत छोड़ो नहीं, भारत जोड़ो

नई दिल्ली।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए नए भारत के निर्माण का नारा दिया। उन्होंने कहा कि हमें अब नए भारत का संकल्प लेकर देश को आगे लेेकर जाना है। एक साथ आकर ही हम बदलाव ला सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। एक गिलहरी भी परिवर्तन की प्रक्रिया का हिस्सा बनती है। उन्होंने कहा कि 2022 में सामूहिक शक्ति के द्वारा हम परिवर्तन ला सकते हैं। न्यू इंडिया में हर किसी को समान अवसर मिले। यहां पर भारत का विश्व में दबदबा बने। पीएम मोदी ने कहा कि हम अगले पांच साल के लिए न्यू इंडिया का संकल्प लें।

अपने भाषण में उन्होंने गोरखपुर की घटना का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा ऐसे समय पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हम सब कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो के 75 वर्ष पूरे हुए हैं। 1942-47 तक देश के लोगों जोरदार संघर्ष किया और  अंग्रेजों को हिंदुस्तान छोड़ कर जाने को मजबूर किया। उन्होंने कहा कि तब 'भारत छोड़ो' का नारा था, अब 'भारत जोड़ो' का नारा है।

जम्मू कश्मीर पर बोले पीएम 


पीएम ने कहा कि सरकार कश्‍मीर समस्‍या के हल के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस पर बयानबाजी बहुत होती है, हर कोई एक-दूसरे को गाली देने को तैयार रहता है, लेकिन कश्‍मीर की समस्‍या गाली और गोली से नहीं सुलझने वाली, कश्‍मीर के लोगों को गले लगाने से ही इस समस्‍या का समाधान निकलेगा। कश्मीर समस्‍या का समाधान सरकार के साथ हर आदमी का काम है। पीएम ने कहा, न गाली से समस्या सुलझने वाली है, ना गोली से सुलझने वाली है, समस्या सुलझने वाली है गले लगाने से। इस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। मुट्ठीभर अलगाववादी नए फैसले लेते हैं, पैंतरे करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ नर्मी नहीं बरती जाएगी।

भ्रष्टाचार पर ये कहा

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को लूटकर तिजोरी भरने वाले लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। लोग ईमानदारी का महोत्सव मना रहे हैं। लोगों में नया भरोसा आया है। उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति का कानून सालों से रखा था। हमने लागू किया, इतने कम समय में 800 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की गई। उन्होंने कहा कि जीएसटी के द्वारा फेडरलिज्म को बढ़ावा मिला है। पीएम ने कहा कि जीएसटी को सफलता से लागू किया गया है।

 

Todays Beets: