Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाक अधिकृ​त कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध, उठी आजादी की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाक अधिकृ​त कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध, उठी आजादी की मांग

नई दिल्ली।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ असंतोष बढ़ता ही जा रही है। अब पीओके के लोग और राजनीतिक पार्टियां मुखर होकर खुलेआम पाकिस्तान का विरोध कर रही हैं। पीओके के कई राजनैतिक लोगों का कहना है कि पीओके के लोगों के साथ पाकिस्तान गुलामों की तरह बर्ताव करता है। यही कारण है कि अब यहां की जनता पाकिस्तान से आजादी चाहती है।

ये भी पढ़ें— नवाज शरीफ ने खुद को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने को बताया मजाक, कहा चौथी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीओके के राजनैतिक कार्यकर्ता का कहना है कि पीओके में लोगों को गुलाम समझा जाता है और उन्हें देशद्रोही कहा जाता है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ बोलने पर नेशनल एक्शन प्लान के नाम पर निर्दोष लोगों को जेल में डाल दिया जाता है। लोगों का कहना है कि पीओके में विकास बिल्कुल नहीं हुआ है। यहां ना कोई सड़कें हैं और ना ही कोई कारखाना। लोगों पर कई तरह के प्रतिबंध हैं, यहां तक कि यहां कई किताबें बैन कर दी गई है।


ये भी पढ़ें— पत्थरबाजों ने फिर की जाकिर मूसा की मदद, सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में रहा कामयाब

पाक  का हिस्सा नहीं पीओके

पीओके के राजनीतिज्ञ मिसफर खान ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियों को पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान को लेकर नाटक खत्म करना होगा, क्योंकि ये क्षेत्र पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के राजनीतिक दलों द्वारा किया जा रहा लूट और शोषण को रोकने की जरूरत है।बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान सरकार कई सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ताओं को नेशनल एक्शन प्लान के तहत जेलों में डाल चुकी है, लेकिन समय—समय पर यहां आजादी की मांग उठती रहती है।

 

Todays Beets: