Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं - राजनीति सिर्फ जीतने के लिए नहीं , मैंने यूपी में चुन-चुनकर उम्मीदवार चुने, वो जीतेंगे या भाजपा के वोट काटेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं - राजनीति सिर्फ जीतने के लिए नहीं , मैंने यूपी में चुन-चुनकर उम्मीदवार चुने, वो जीतेंगे या भाजपा के वोट काटेंगे

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है । मैंने खुद चुन चुनकर एक एक सीट पर उम्मीदवार को खड़ा किया है । हमारे उम्मीदवार काफी मजबूत हैं, वो जीतेंगे और जो थोड़े कमजोर हैं वो उम्मीदवार भाजपा का वोट काटेंगे । मेरी रणनीति साफ है , इस बार के लोकसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर करना है । खुद के वाराणसी सीट से चुनाव नहीं लड़ने पाने के पीछ किसी डर संबंधी सवालों पर उन्होंने कहा - अगर मैं चुनाव लड़ने से डरती तो आज अपने घर में बंद होकर बैठी होती । राजनीति सिर्फ जीतने के लिए नहीं होती । अगर में वाराणसी से चुनाव लड़ती तो सिर्फ वहां तक सीमित रह जाती, लेकिन मुझ पर अन्य कई जिम्मेदारियां हैं।

असल में रायबरेली में मौजूद प्रियंका ने कहा -पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां हवा में उड़ रही हैं क्योंकि इनके पैर जमीन पर नहीं है, ये हवा में उड़ गए हैं, कभी जापान में ढोल बजाते हैं तो कभी पाकिस्तान में बिरयानी खाने चले जाते हैं।

Breaking News - गढ़चिरौली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर कमांडो गश्ती दल के वाहन को उड़ाया, 15 जवान शहीद

जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने वाराणसी से चुनाव क्यों नहीं लड़ा तो प्रियंका बोलीं- राजनीति में सिर्फ जीतने से नहीं चलता । मैं अगर वाराणसी से चुनाव लड़ती तो क्षेत्र तक सीमित रह जाती , लेकिन मुझ पर काफी जिम्मेदारियां हैं। लेकिन मैं चुनाव न लड़ने से बिल्कुल भी निराश नहीं हूं। जब उनके पूछा गया कि लोग आरोप लगाते हैं कि आप तो सिर्फ चुनावों में नजर आती हैं, इस पर प्रियंका बोलीं- पार्टी ने महासचिव सिर्फ एक चुनाव के लिए थोड़े ही बनाया है। अब मैं कहीं नहीं जाने वाली । यहां का चुनाव जितवाऊंगी और अपना सारा जीवन यहां बिताऊंगी ।

प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने बच्चों ने PM MODI को दी 'गालियां' , स्मृति ईरानी भड़कीं

इससे इतर उन्होंने कहा कि इस बार उनके चुने हुए उम्मीदवार यूपी में भाजपा को बड़ा झटका देने जा रहे हैं। उनके उम्मीदवार जीतेंगे या तो वह भाजपा को वोट काटेंगे । उन्होंने कहा कि वो हैं कि सिर्फ गांधी -नेहरू गांधी परिवार पर ही हमला करते रहते हैं , लेकिन हम परिवार की बात नहीं करते । हम समस्याओं की बात करते हैं । वो पिछले 60 सालों में क्या हुआ इसकी ही बात करते हैं लेकिन आप बताएं कि 5 सालों में क्या किया । भाजपा जनता की मुसीबत नहीं समझती है । उनके पांव जमीन पर नहीं रहते ।


भारत में भी बुर्के पर प्रतिबंध की उठी मांग , शिवसेना ने पीएम से की अपील - भाजपा के भीतर इस मुद्दे को लेकर दो राय

वहीं राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता के सवाल पर वह बोली- यह कोई सवाल ही नहीं बनता । वह यहीं पैदा हुए हैं। दूसरा इस समय देश में ऐसा कोई दूसरा नेता नहीं है जैसे राहुल गांधी हैं। ऐसा नेता जो आलोचना सुनना जानता है , वो सुनता है सीखता है वो आगे बढ़ते हैं । वह पीएम मोदी को पूरी टक्कर दे रहे हैं ।

चक्रवाती तूफान फनी प्रचंड तूफान में तब्दील , उत्तर प्रदेश में भी कहर की आशंका , किसानों के लिए अलर्ट

प्रियंका ने कहा, 'अगर आप किसान को पांच सालों तक प्रताड़ित करेंगे, उपज का दाम नहीं देंगे और चुनाव के दो महीने पहले एक योजना निकालकर 2 हजार रुपये उनके खाते में डाल देंगे ।  तो यह कोई एहसान नहीं है'।  प्रियंका ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आपकी नीतियां हवा में उड़ रही हैं, आप अमेरिका गए, जापान में ढोल बजाए, पाकिस्तान में बिरयानी खाई, आपके पैर जमीन पर नहीं हैं।

 

Todays Beets: