Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगस्त क्रांति ट्रेन में बेसुध सोए रहे यात्री, चोरों ने 7 डिब्बों से लाखों का माल उड़ाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 अगस्त क्रांति ट्रेन में बेसुध सोए रहे यात्री, चोरों ने 7 डिब्बों से लाखों का माल उड़ाया

नई दिल्ली । मुंबई-दिल्ली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार देर रात मध्य प्रदेश के रतलाम के निकट कुछ बदमाशों ने करीब 25 यात्रियों के लाखों के आभूषण और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने 7 डिब्बों को अपना निशाना बनाया, जहां से करीब 15 लाख रुपये का सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। वारदात को 2 से 3 बजे के करीब अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। इस मामले को लेकर रेलवे ने एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो इस घटना को लेकर रेलवे पुलिस एस्कॉर्ट टीम से पूछताछ करेगी। बाद में दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर आकर यात्रियों ने जीआरपी में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है। 

कोटा जंक्शन में हुआ चोरी का खुलासा

चोरों ने ट्रेन के सात डिब्बों में वारदात को उस समय अंजाम दिया जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। देर रात 2 से तीन बजे के करीब ये लोग डिब्बों में घुसे और सामान पर हाथ साफ कर गए। यात्रियों को घटना की जानकारी उस समय हुई जब ट्रेन कोटा जंक्शन पर पहुंची। यात्रियों ने देखा कि उनके बैग-पर्स खाली जमीन पर पड़े थे। कुछ लोगों के बैग शोचालय के करीब पड़े थे। 

नकदी-फोन, समेत गहने ले गए

निजामुद्दीन थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक चोर उनके बैग से नकदी, उनके मोबाइल फोन और उनके बैग में मौजूद गहने ले गए हैं। कुछ लोगों ने तो अपने सरकारी दस्तावेज भी चोरी होने की बात कही है। कुछ लोगों का कहना है कि चोर उनके बैग से उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे अहम द्स्तावेज भी ले गए है, जिनका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।


क्या यात्रियों को सुंधाया गया था नशीला पदार्थ

इस दौरान कई यात्रियों ने इस बात की आशंका जताई है कि उन्हें नशीला पदार्थ सुंधाया गया। अब ये कैसे हुआ ये तो नहीं पता लेकिन जिस तरह 7 डिब्बों में लोग बेसुध हो कर सोए रहे और किसी ने भी चोरों को चोरी करते हुए नहीं देखा। 

कर्मचारियों की होगी जांच

वहीं इस दौरान ऐसी भी खबरें हैं कि रेलवे मंत्रालय कर्मचारियों की भी जांच करवा सकता है। जांच में अगर किसी कर्मचारी की संलिप्तता की बात सामने आई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

Todays Beets: