Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुंद्रा पॉर्न इंडस्ट्री में आने वाली अभिनेत्रियों को हर प्रोजेक्ट का देता था 30 लाख रुपये , शर्लिन चोपड़ा ने किए खुलासे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुंद्रा पॉर्न इंडस्ट्री में आने वाली अभिनेत्रियों को हर प्रोजेक्ट का देता था 30 लाख रुपये , शर्लिन चोपड़ा ने किए खुलासे

मुंबई । राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं । पॉर्न फिल्म बनाने और उन्हें कई एप के जरिए लोगों तक पहुंचाने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार करके उनके नेटवर्क से जुड़े लोगों को भी दबोचना शुरू कर दिया है । मुंबई पुलिस ने कुंद्रा के पूर्व पीए समेत दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है , जो इंडिया में उसके लिए ''डर्टी पिक्चर'' बनाते थे। इस पूरे काले धंधे पर पुलिस के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का कहना है कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा (Raj Kundara) ही हैं । हर प्रोजेक्ट के लिए शर्लिन चोपड़ा को 30 लाख रुपये की पेमेंट मिलती थी ।  शर्लिन के मुताबिक उन्होंने इस तरह के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं । 

यूके से ही अपलोड होती थी ''डर्टी पिक्चर''

इस दौरान पुलिस ने बताया है कि भारत में बनने वाली पॉर्न फिल्मों को कुंद्रा का यूके में रजिस्टर प्रोडक्शन हाउस पहले अपने पास मंगवाता था । उसके बाद इन फिल्मों को यूके से ही सभी एप पर अपलोड किया जाता था । इन्हें राज कुंद्रा का एक नजदीकी उमेश कामत ही अपलोड करता था ।

मलाड वेस्ट में होती थी शूटिंग


क्राइम ब्रांच ने अपनी अब तक की जांच में यह पता लगाया है कि इस गैंग के द्वारा की जाने वाली शूटिंग मुंबई में मलाड वेस्ट के मढगांव में एक बंगला किराए पर लेकर होती थी । पुलिस ने इस मामले में जब इस बंगले पर छापा मारा था तो उस दौरान भी वहां अश्लील फिल्मों की शूटिंग चल रही थी । इन फिल्मों को कई एप पर और वेबसाइटों पर अपलोड किया जाता था , जिससे इनकी कमाई होती थी । 

 

ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश

सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी का ये पूरा खेल पहली बार तब चर्चा में आया था, जब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को हिरासत में लिया था । गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी के बाद से ही धीरे धीरे इस मामले की परतें खुलना शुरू हुईं थीं । हालांकि पूर्व में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा से हुई पूछताछ में भी उसने राज कुंद्रा को ही खुद के पॉर्न इंडस्ट्री में लाने का जिम्मेदार बताया था । उसने इस गैंग को लेकर कई खुलासे किए थे । असल में राज कुंद्रा का पूर्व पीए उमेश कामथ (Umesh Kamath) ने नए अभिनेता और अभिनेत्रियों पर फिल्माए गए वीडियो को एक एप्लीकेशन बेस वेबसाइट पर भी अपलोड किया था । इनके माध्यम से अब तक 90 पोर्न वीडियो से ज्यादा शूट करके अपलोड किए जा चुके हैं। 

Todays Beets: