Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुखद - नहीं रहे मशहूर संगीतकार - गायक बप्पी लहरी , 69 वर्ष में मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दुखद - नहीं रहे मशहूर संगीतकार - गायक बप्पी लहरी , 69 वर्ष में मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन 

मुंबई । बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार और देश में डिस्को म्यूजिक को घर घर तक पहुंचाने वाले मशहूर सिंगर - संगीतकार बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri Passed Away) का बुधवार तड़के निधन हो गया । वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे । कल रात उनकी तबीयत एकाएक ज्यादा बिगड़ गई , जिसके चलते उन्हें जुहू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया । लेकिन उन्होंने 69 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली ।

असल में बप्पी दा एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को ही उन्हें छुट्टी दी गई थी । घर पहुंचने पर मंगलवार रात एकाएक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई । ऐसे में उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया , लेकिन बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं । OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) की वजह से बीती रात उनका निधन हो गया ।

विदित हो कि बप्पी लाहिरी को 1970-80 के दशक की शुरुआत की कई फिल्मों जैसे 'चलते चलते', 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' में लोकप्रिय गाने देने के लिए जाना जाता है ।  उनका आखिरी बॉलीवुड गाना 'बंकस' 2020 की फिल्म 'बागी 3' के लिए था । 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का असली नाम अलोकेश लाहिरी था । उनका जन्‍म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था । इनके पिता का नाम अपरेश लाहिरी और मां का नाम बन्‍सारी लाहिरी है ।

बॉलीवुड में उनके गानों ने जमकर धूम मचाई थी ।  इतना ही नहीं बप्पी लहरी अपने गानों के साथ अपनी सोने की चेन और अन्य आभूषणों के लिए जाने जाते थे , जो अमूमन वह हर कार्यक्रम में पहनकर पहुंचते थे ।  

Todays Beets: