Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी राज में बदमाशों के साथ 420 एंकाउंटर, 15 कुख्यात ढेर-850 सलाखों के पीछे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगी राज में बदमाशों के साथ 420 एंकाउंटर, 15 कुख्यात ढेर-850 सलाखों के पीछे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अब राज्य में कानून का राज होगा। हालांकि अपराध थमने का नाम तो नहीं ले रहे हैं, लेकिन अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ सख्ती और कार्रवाई का असर भी देखने को मिला है। बता दें कि पिछले 6 महीने में पुलिस ने मुठभेड़ में 15 इनामी बदमाशों को ढेर कर दिया है। वहीं करीब 80 अपराधी मुठभेड़ में घायल हुए, जिन्हें दबोचा गया। इस प्रकार करीब 850 ऐसे कुख्यात बदमाश हैं, जिन्हें सलाखों कें पीछे भेज दिया गया है। हालांकि सरकार के आगे अभी भी राज्य में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना एक बड़ी चुनौती है। 

ये भी पढ़ें- भारत की इस्लामिक देशों को हिदायत, कश्मीर मामले में किसी बाहरी को दखल देने का हक नहीं

बता दें कि यूपी में सीएम योगी ने 19 मार्च को पद की शपथ ली थी, जिसके बाद से अब तक यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 420 मुठभेड़ हुई है। जिसमें 15 कुख्यात बदमाश समेत कई बदमाश मारे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मेरठ जोन में मारे गए हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों के दौरान शामली क्षेत्र में में 4, आजमगढ़ में 3, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में 2-2 अपराधी मारे गए है। जबकि अकेले मेरठ जोन में सबसे ज्यादा 9 बदमाश मारे गए हैं। इतना ही नहीं लखनऊ में भी एक मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश मारा गया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान 88 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 


ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों को दिया नोटिस, तीन सप्ताह में देना होगा जवाब

इतना ही नहीं योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान अब तक 1106 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें से 868 कुख्यात हैं। इनमें से 54 पर रासुका और 69 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।सीएम योगी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनकी सरकार में दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा और निर्दोषों को नहीं छेड़ा जाएगा। असल में सरकार की ओर से काम करने की पूरी छूट मिलने के बाद से यूपी में अपराधियों पर धरपकड़ का काम जारी है।

Todays Beets: