Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खेतों में पराली जलाने वाले हो जाएं सावधान, अब कानूनी कार्रवाई के साथ लगेगा जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खेतों में पराली जलाने वाले हो जाएं सावधान, अब कानूनी कार्रवाई के साथ लगेगा जुर्माना

चंडीगढ़। हरियाणा के खेतों में अब पराली जलाने वालों की खैर नहीं होगी। खेतों में पराली जलाने वालों कह निगरानी अब सरकार सेटेलाइट के जरिए रखेगी। यदि खेतों में पराली जलाते हुए पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। यही नहीं अगर किसी किसान ने बार-बार खेतों में पराली जलाई तो उसकी जमीन पर सरकार कब्जा कर लेगी। किसी भी किसान द्वारा जैसे ही खेत में पराली जलाई जाएगी, सरकार व प्रशासन के पास उस किसान के खेत की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी जिससे प्रशासन द्वारा तुरंत मौके पर जाकर पराली जलाने वाले किसान के खिलाफ कार्रवाई करेगी। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों पराली जलाने के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ गया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। किसानों के द्वारा खेतों में लगातार पराली जलाने की शिकायत मिलने पर अब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार की ओर से किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया है लेकिन किसान मान नहीं रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - आतंकियों की धमकी पर घाटी के लोगों का हौंसला भारी, बड़ी संख्या में मतदान करने निकले लोग


यहां बता दें कि अब इन घटनाओं पर नजर रखने के लिए प्रदेश सरकार ने चंडीगढ़ में सेटेलाइट लगाई है। यह पूरे प्रदेश में पराली जलाने वालों पर नजर रखेगी।  जिस भी क्षेत्र में पराली जलाई जाएगी, उसी जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की सूचना मिल जाएगी, उसके बाद अधिकारी मौके पर जाकर किसान के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई करेंगे बल्कि मौके पर ही जुर्माना वसूला जाएगा। 

 

Todays Beets: