Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपने घरों से बर्तन लाओ और खाने के बिल पर 5 फीसदी छूट पाओ, तमिलनाडु होटल एसोसिएशन का प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने की अनोखी पहल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपने घरों से बर्तन लाओ और खाने के बिल पर 5 फीसदी छूट पाओ, तमिलनाडु होटल एसोसिएशन का प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने की अनोखी पहल

चेन्नई। देश भर में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के कई तरीके अपनाए जा रहे हैं। प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए तमिलनाडु होटल्स एसोसिएशन ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। तमिलनाडु के होटल एसोसिएशन ने कहा कि अगर ग्राहक खाना पैक कराने के लिए अपना बर्तन लेकर आते हैं तो उन्हें बिल पर 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने अगले साल से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है। 

गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने नए साल से राज्य में पूरी तरह से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि तमिलनाडु होटल्स एसोसिएशन ने सरकार को यह प्रस्ताव देकर उसे फौरन लागू करने की मांग की है। होटल्स एसोसिशन का कहना है कि ग्राहकों को अपना बर्तन लाने पर खाने की बिल पर 5 फीसदी छूट देने का मकसद प्लास्टिक के उपयोग को कम करना है। 

ये भी पढ़ें - किश्तवाड़ में हुआ एक और बड़ा हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी कार चिनाब नदी में गिरी, 11 लोगों की मौत 


यहां बता दें कि तमिलनाडु होटल्स एसोसिएशन में अभी करीब 10 हजार सदस्य हैं। उनका कहना है कि खाना पैक कराने पर उनका 3 से 4 फीसदी का खर्चा होता है। ऐसे में अगर ग्राहक अपने घर से बर्तन लेकर आते हैं तो ग्राहकों को भी फायदा होगा। होटल मालिकों ने होटलों से भी इसके बैनर लगाने के भी निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि चैन्नई में करीब 2 लाख होटल और रेस्टोरेंट हैं। वेल्लोर, चिदंबरम और मदुरई जैसे शहरों में ग्राहकों से अपने बर्तन लाने की गुजारिश शुरू की जाने लगी है।   

Todays Beets: