Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जीएसटी के बाद आॅटोमोबाइल कंपनियां कम कर रहीं कीमत, टाटा ने 12 फीसदी तक घटाए गाड़ियों के दाम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जीएसटी के बाद आॅटोमोबाइल कंपनियां कम कर रहीं कीमत, टाटा ने 12 फीसदी तक घटाए गाड़ियों के दाम

नई दिल्ली।

वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) के लागू होने के बाद  कई आॅटोमोबााइल कंपनियों ने अपने वाहनेां की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। बुधवार को टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 12 फीसदी की कटौती की घोषणा की। कंपनी के अध्यक्ष(यात्री कार व्यापार इकाई) मयंक पारीक ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि हमने कीमतों में 12 फीसदी तक की कटौती की है, जो मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 3,300 रुपये से लेकर 2,17,000 रुपये तक होगी। मयंक ने बताया कि यह कदम ख्ररीदारी को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया है।

ये भी पढ़ें -  सत्ता के गलियारे में धाक जमाने वाली 'एंबेसडर ' को मिला नया मालिक 

पारीक के अनुसार, जीएसटी लागू होने के बाद कंपनी ग्राहकों को उसका फायदा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जून में जीएसटी के कारण लोगों ने वाहन कम ख्ररीदे, जिसका असर घरेलू बाजार की बिक्री पर पड़ा। टाटा कंपनी ने जनू में कुल 11, 176 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी कम है। हालांकि पारीक ने जीएसटी का स्वागत किया और कहा कि इससे व्यापार में आसानी होगी और वाहन उद्योग के लिए यह एक नए युग की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें -  उम्र 12 साल और बीड़ा उठाया लोगों की जान बचाने का, सड़क दुर्घटना का कारण बनते गड्ढों को अकेले ही भरने में जुटा है रवि..देखिए वीडियो..


अन्य कंपनियों ने भी घटाए दाम

टाटा के अलावा कई अन्य कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमतों में कटौती की है। मारुति सुजुकी की गाड़ियों की एक्स शो रूम कीमत में 3 फीसदी तक की कमी की गई है। इसी तरह  महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जीएसटी के बाद यूवी (यूटिलिटी वाहन) और एसयूवी वाहनों की कीमतों में औसतन 6.9 फीसदी कटौती की घोषणा की है, जबकि स्मॉल कार खंड के वाहनों की कीमत में औसतन 1.4 फीसदी की कटौती की है।  

 

 

Todays Beets: