Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आम बजट में इस बार '' वर्क फ्रॉम होम '' वालों को टैक्स से मिलेगी छूट! चर्चाओं का बाजार गर्म

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आम बजट में इस बार

नई दिल्ली । कोरोना काल के दौरान अपने घरों से काम कर रहे लोगों को इस बार के बजट में राहत मिल सकती है । मीडिया में आ रही कुछ खबरों के मुताबिक , इस बारे के बजट में वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों को सरकार की ओर से टैक्स में छूट देने का ऐलान हो सकता है । असल में इसे लेकर कहा जा रहा है कि घर से काम करने के दौरान लोगों को कई तरह के नए खर्चों का सामना करना पड़ा है । मसलन, हाई-स्‍पीड इंटरनेट, पावर बैकअप, इलेक्‍ट्रॉनिक एसेसरीज, एयरकंडीशनर जैसे अतिरिक्त खर्चे लोगों को वहन करने पड़े हैं। ऐसे में लोगों को राहत देना चाहिए ।

विदित हो कि कोरोना काल के दौरान अधिकांश कंपनियों के कर्मचारियों ने घर से ही काम किया है और कई कंपनियों के कर्मचारी अभी भी अपने घऱ से ही काम कर रहे हैं । कोरोना काल के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कंपनियों ने यह फैसला लिया था । लेकिन ऐसे में जहां

कंपनियों को कुछ खर्चों से राहत मिली , वहीं कर्मचारियों के कई खर्चे बढ़ गए । मसलन ,  हाई-स्‍पीड इंटरनेट, पावर बैकअप, इलेक्‍ट्रॉनिक एसेसरीज, एयरकंडीशनर जैसे एक्स्ट्रा खर्चे शामिल हैं । 

हालांकि कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के इस खर्चे को वहन किया , लेकिन अधिकांश कंपनियों के कर्मचारियों ने यह खर्चा खुद ही वहन किया है । 


इस सबके मद्देनजर इस बार के आम बजट (Union budget of india) में घर से काम करने वाले कर्मचारियों को टैक्स में छूट देने की घोषणा हो सकती है। 

बहरहाल, अभी इस बारे में न ही सरकार की ओर से कोई बयान आया है और न ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया दी है। लेकिन इस पर चर्चा जरूर हुई है । 

 

 

Todays Beets: