Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 32 घायल, गृहमंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 32 घायल, गृहमंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

श्रीनगर।

अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के दावों को धता बताते हुए आतंकियों ने सोमवार रात को तीर्थयात्रियों की एक बस पर हमला कर दिया। यह हमला रात करीब साढ़े आठ बजे जम्मू—कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू में हुआ। इस हमले में सात लोग मारे गए हैं, जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी मृतक गुजरात के रहने वाले थे। घायलों में पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, आतंकी बाइक से आए और तीर्थयात्रियों की बस पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर भाग  गए।

जानकारी के अनुसार, बस में सवार तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर बालटाल के रास्ते मीर बाजार लौट रहे थे। यहां से वे माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने कटरा जाने वाले थे। यह बस अमरनाथ यात्रा बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं थी। इसलिए उसे पुलिस सुरक्षा नहीं मिली थी। आईजी मुनीर खान ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाया था। पुलिस व आतंकियों की फायरिंग के बीच यात्रियों की बस चपेट में आ गई। पुलिस का कहना है कि बस के ड्राइवर ने यात्री नियमों का उल्लंघन किया। वह रात 7 बजे बाद यात्री बस को हाईवे पर नहीं लाने के नियम को तोड़ते हुए बस लेकर हाईवे पर लेकर आया था।

बता दें कि इस तरह का हमला 16 साल बाद हुआ है। इससे पहले अमरनाथ यात्रियों पर 1 अगस्त 2000 को बड़ा हमला हुआ था, जिसमें 30 लोग मारे गए थे। वहीं खुफिया एजेंसियों ने इस बार 25 जून को ही श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया था। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 2.12 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 9 जुलाई तक 1.34 लाख से ज्यादा दर्शन कर चुके हैं। यात्रा मंगलवार को भी जारी रहेगी।

गृहमंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक


गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक होगी, जिसमें एनएसए, सीआरपीएफ, आईबी, रॉ और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। बैठक में गृह मंत्री अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों की एक बार फिर समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री ने भी सभी एजेंसियों को सुरक्षा और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि अमरनाथ यात्रा किसी भी हालत में नहीं रोकी जाएगी। 

ऐसे हमलों के आगे नहीं झुकेगा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि भारत ऐसे कायराना हमलों के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से फोन पर बात की और सभी तरह के सहयोग और सहायता का वादा किया।

 

Todays Beets: