Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CBI कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे सज्जन कुमार , पढ़ें देश - दुनिया की 10 बड़ी खबरें 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CBI कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे सज्जन कुमार , पढ़ें देश - दुनिया की 10 बड़ी खबरें 

नई दिल्ली । दिल्ली में 84 दंगों के दौरान 2 सिखों की हत्या से जुड़े मामले में गुरुवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सज्जन कुमार को जमानत दे दी । हालांकि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिलनेक के बावजूद सज्जन कुमार अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगा । असल में सिख विरोधी दंगे से जुड़े एक दूसरे मामले में उसे पहले से ही दिल्ली HC से उम्रकैद की सजा मिली हुई है । HC से मिली उम्रकैद की सजा के खिलाफ सज्जन कुमार की अपील अभी SC में पेंडिंग है । इसके चलते अभी उन्हें जेल से बाहर आने का मौका नहीं मिलेगा । .गुरुवार को देश की बड़ी खबरों पर एक नजर...

1 - पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता गुरविंदर सिंह बाली ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । 

2- बीएचयू में इफ्तार पार्टी के दौरान गुरुवार को छात्रों ने हंगामा किया । छात्रों का कहना है कि अगर इफ्तार पार्टी करनी है तो AMU या जामिया में एडमिशन लें , हालांकि इस मामले में एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि यह एक पुरानी परंपरा है, जिसे निभाया गया है । 

3- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मीडिया के काम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आपको क्या लगता है जब मुसलमानों के घर बुलडोजर से गिराए जाते हैं और टीवी एंकर कहते हैं कि 'जल्द ही बुलडोजर की कमी हो जाएगी, हमें उनमें से अधिक आयात करना होगा ...?' जिन लोगों से हम निष्पक्ष होने की उम्मीद करते हैं, वे आंशिक स्थिति लेते हैं । 

4- इसी क्रम में चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में CBI कोर्ट ने सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत के लिए आदेश दे दिए हैं । इससे पहले लालू ने रिहाई के लिए 10 लाख रुपये कोर्ट में जमा कर दिए हैं । झारखंड हाई कोर्ट से बुधवार को बेल बॉन्ड लोवर कोर्ट में भेज दिया गया था । 

5 -दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लोगों ने खुद से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है । लोगों ने MCD की कार्रवाई के डर से खुद से ही सड़कों पर से अवैध कब्जा हटाना शुरू कर दिया है । 


6- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को  असम के दीफू में एक रैली को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने सात अस्पतालों का उद्घाटन भी किया । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा पिछले दशकों में हम जितना भी पिछड़े हैं , उससे सबक लेते हुए अब हमें लगातार आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी । 

7 -  भारतीय वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने अपने एक बयान में कहा है कि हमें छोटे तेज युद्धों की तैयारी करने के साथ-साथ एक लंबे समय तक चलने वाले गतिरोध के लिए तैयार रहने की आवश्यकता होगी जो हम अभी पूर्वी लद्दाख में देख रहे हैं ।.

8 - उत्तर प्रदेश के 7442 मदरसों की जांच होगी ।  मदरसा आधुनिकिकरण योजना का लाभ देने वाले सभी मदरसों की जांच होगी । इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है । 15 मई तक जांच रिपोर्ट के प्रारूप पर शासन को भेजी जानी है । जांच के लिए नगरी और ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग तीन अफसरों के कमेटी बनाई गई है । फर्जी मदरसों के चलने की शिकायत मिलने के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है । 

9- मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ेगी. 28 अप्रैल से 1 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और दिल्ली में भी गर्मी के रिकॉर्ड टूट सकते हैं ।  उधर बिहार और उत्तर प्रदेश में भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी अगले दो दिनों के दौरान लू चलने की संभावना है । 

10 - कश्मीर घाटी में हिजाब विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे निजी स्कूल ने अपने पहले के आदेश में संशोधन किया है ।  स्कूल ने अब आदेश बदल दिया है और कर्मचारियों से ऐसा हिजाब न पहनने को कहा है, जिससे पूरा चेहरा ढका हो. इससे पहले स्कूल द्वारा एक आदेश पारित किया गया था, जिसमें उन्होंने शिक्षकों से हिजाब से बचने के लिए कहा था । 

 

Todays Beets: