Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैनपुरी उपचुनाव LIVE - अखिलेश का आरोप , पुलिसवाले सपा समर्थकों को वोट नहीं डालने दे रहे , यादव नाम वालों को रोका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मैनपुरी उपचुनाव LIVE - अखिलेश का आरोप , पुलिसवाले सपा समर्थकों को वोट नहीं डालने दे रहे , यादव नाम वालों को रोका

मैनपुरी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी सीट मैनपुरी पर सोमवार को उपचुनाव हो रहा है । इस सीट से जहां समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को इस सीट पर उतारा है , वहीं भाजपा को छोड़ सभी दलों ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे । सपा का दावा है कि इस बार डिंपल यादव , नेताजी को मिले वोटों से भी तीन गुना ज्यादा वोटों से जीतेंगी । हालांकि इन सभी दावों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डिंपल यादव के साथ सुबह एक पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर यूपी पुलिस के जवान हमारे समर्थकों को वोट डालने से रोक रहे हैं । सपा की ओर से आरोप लग रहे हैं कि यादव सरनेम वाले 2000 कर्मचारियों को वोट डालने से रोका गया । वहीं भाजपा का कहना है कि इस बार भाजपा की लहर यहां नजर आएगी ।

पहले राम गोपाल यादव बोले

विदित हो कि मैनपुरी में जारी उपचुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है । सुबह सपा सांसद राम गोपाल यादव ने इटावा के सैफई में वोट डाला. उन्होंने कहा, 'डिंपल यादव (उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार) नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को मिलने वाले वोटों से तीन गुना अधिक वोटों से जीतेगी । उन्होंने कहा - भाजपा के गुंडे मैनपुरी के बिजलीघर में आए और सपा के एजेंटों को धक्का दिया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘मैनपुरी में, बूथ 141, 142, 143, 144, 145, 146 पर एजेंटों को अनुमति नहीं जा रही ।  हमने रिटर्निंग ऑफिसर से बात की, मैं पता लगाऊंगा कि क्या बाद में अनुमति दी गई थी ।  इसी तरह, भाजपा के गुंडे नशे की हालत में मैनपुरी के बिजलीघर में आए और हमारे एजेंट को धक्का देकर बाहर कर दिया । पुलिस और प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहे हैं ।’

सपा नेता ने आरोप लगाया, ‘पुलिस-प्रशासन जोड़तोड़ कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनाती व्यवस्थित रूप से की जाए , लेकिन जब मतदान दल पहुंचे, तो लगभग 2000 कर्मचारियों को रोक दिया गया और रिजर्व के रूप में वापस रखा गया क्योंकि उनका उपनाम यादव था। वे भूल जाते हैं कि केवल यादव ही नहीं बल्कि सभी सपा को वोट देते हैं ।'


न जाने पुलिसवालों को क्या आदेश मिले हैं - अखिलेश

वहीं अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी बाद में सैफई में वोट डालेंगे । वहीं इसके बाद अखिलेश यादव ने डिंपल यादव के साथ एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हमारे समर्थकों को पुलिस वाले वोट डालने नहीं दे रहे हैं । न जाने उन्हें ऊपर से क्या आदेश मिले हैं , लेकिन यह सही नहीं है । जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ है प्रशासन किसके आदेश पर काम कर रहा है । फिल्मी अंदाज में नॉमिनेशन के दिन गाड़ियां रोकी गई । सपा को वोट ना पड़ने दिया जाए, पुलिस को ये कहा गया है । वोट ना पड़ने के सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. पुलिस हर चौराहे पर बड़ी संख्या में खड़ी है, सभाओं में लोगों को नहीं आने देने में लगी है ।

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वोटिंग करने से पहले लिखा, "आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा । इस दौरान उन्होंने नेताजी के नमन करते हुए एक इमोशनल तस्वीर शेयर की है । वहीं डिंपल यादव ने भी इमोशनल तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । 

पांच राज्यों की 6 सीटों पर उपचुनाव

बता दें उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया । जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहानी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल हैं. एक संसदीय और छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी । 

Todays Beets: