Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में 4 चरणों में पंचायत चुनाव का ऐलान , 2 मई को आएंगे नतीजें , जानें कब कब कहां होगा मतदान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में 4 चरणों में पंचायत चुनाव का ऐलान , 2 मई को आएंगे नतीजें , जानें कब कब कहां होगा मतदान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आखिरकार पंचायत चुनावों की तारीखों का शुक्रवार को ऐलान हो गया है । राज्य में 4 चरणों में यह पंचायत चुनाव करवाएंगे जाएंगे , इनमें 15 अप्रैल , 19 अप्रैल 26 और 29 अप्रैल की तारीख तय की गई है । इनका परिणाम 4 मई को आएगा । इस दौरान साफ कर दिया गया है कि 3 अप्रैल से पहले चरण के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । वहीं पंचायत चुनाव से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अब से थोड़ी देर में सुनवाई करेगी । हालांकि इससे पहले सरकार ने कोर्ट से गुजारिश की है , इन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कोर्ट सरकार का पक्ष भी जरूर सुने । 

विदित हो कि राज्य में 4 चरणों में चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है । प्रदेश में शनिवार से नामांकन पत्रों का विक्रय होगा। 

इन तारीखों में होगा नामांकन

- पहले चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 3 और 4 अप्रैल को होगा।

- दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 7 और 8 अप्रैल को होगा।

- तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा। 

-चौथे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा।  


- बुलंदशहर की पांच ग्राम पंचायतों के औद्योगिक क्षेत्र में आने के कारण निर्वाचन आयोग यहां पर चुनाव नहीं कराएगा।

चुनाव की तारीखें 

- पहले चरण के तहत 15 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संतकबीरनगर , भदौही , गोरखपुर , जौनपुर में मतदान होगा।  

- दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा । मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, आजमगढ़ , गोंडा , वाराणसी , महाराजगंज में मतदान होगा । 

 - तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को । शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया , चंदौली , मिर्जापुर , बलिया में मतदान होगा।  

- चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा । बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ में मतदान होगा ।

Todays Beets: