Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देसी-विदेशी खिलाड़ियों ने ''नमस्ते'' कहते हुए किया राष्ट्रपति - गृहमंत्री का अभिभावदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देसी-विदेशी खिलाड़ियों ने

अहमदाबाद । दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडिमय यानी गुजरात के अहमदाबाद स्थिति नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारतीय संस्कृति की झलक नजर आई । भारत - इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने अपना 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा को सम्मानित किया , वहीं इस दौरान भावुक करने वाला पल भी सामने आया । जब देसी और विदेशी खिलाड़ियों ने नमस्ते कहते हुए और हाथ जोड़कर राष्ट्रपति - गृहमंत्री का अभिभादन किया । इस दौरान कई दर्शक काफी भावुक भी नजर आए । कुछ लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए । 

इशांत को 100 टेस्ट खेलने पर किया सम्मानित

बता दें कि मैच से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों देशों की टीमों से मुलाकात करने के लिए मैदान में शिरकत की । इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दोनों गणमान्य जनों से मैदान पर अंदर आने का आग्रह किया । हालांकि लेदर शूज पहने होने के चलते राष्ट्रपति - गृहमंत्री मैदान के भीतर नहीं गए उन्होंने सीमा पार पर ही खड़े होकर इशांत शर्मा को सम्मानित किया । राष्ट्रपति ने जहां इशांत को उनके 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र दिया , वहीं गृहमंत्री ने 100 मैच खेलने वाली एक टोपी इशांत को दी । 

कोहली ने मिलवाया अपनी टीम से


इस दौरान कोहली ने हाथ जोड़कर राष्ट्रपति कोविंद , उनकी धर्मपत्नी और गृहमंत्री का अभिवादन किया । इसके बाद उन्होंने अपने उपकप्तान समेत टीम के सभी सदस्यों से उनकी मुलाकात करवाई । इस दौरान खास बात यह रही कि सभी सदस्य अपने स्थान से दो कदम आगे आए और हाथ जोड़कर उन्होंने अभिवादन किया । इतना ही नहीं मेहमान टीम इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी हाथ जोड़कर और नमस्ते कहते हुए राष्ट्रपति का अभिवादन किया । इसी क्रम में उनकी टीम ने भी भारतीय खिलाड़ियों की तर्ज पर ही दो कदम आगे आकर हाथ जोड़ते हुए और नमस्ते कहते हुए अभिभादन किया । इतना ही नहीं मैच रेफरी श्रीनाथ और अन्य अंपायरों ने भी कुछ इस तरह अभिवादन किया । 

अमित शाह ने गिनवाई स्टेडियम की उपलब्धियां

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने इस स्टेडियम की उपलब्धियां गिनवाईं । गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है । उन्होंने कहा कि अब अहमदाबाद को स्पोट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा । कभी पीएम मोदी ने राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए इस स्टेडियम का सपना देखा था । शाह बोले - मैं मोदी जी के साथ लंबे साथ से जुड़ा हुआ , उन्होंने हमेशा युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया है । उन्होंने कहा कि जल्द ही 600 स्कूलों के इस स्टेडियम से जोड़ा जाएगा । 

 

Todays Beets: