Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया नाइट कर्फ्यू का समय , 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे होटल रेस्टोरेंट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया नाइट कर्फ्यू का समय , 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे होटल रेस्टोरेंट

देहरादून । देश में कोरोना की तीसरी लहर के साथ ही देवभूमि में भी कोरोना के मामलों में इजाफा दर्ज हुआ है । कोरोना के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि को देखते हुए राज्य की धामी सरकार ने बुधवार से नाइट कर्फ्यू को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है । अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बजाय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा । इसके साथ-साथ रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों को 50 प्रतिशत सीट के इस्तेमाल के साथ चलाने की अनुमति दी गई है । वहीं कॉन्फ्रेंस हॉल, स्पा, जिम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेगी । 

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश के कई राज्यों ने अपने यहां पाबंदियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में अब धामी सरकार ने भी फिर से कोरोना को लेकर गाइडलाइन में बदलाव कर दिए हैं । सरकार ने जहां नाइट कर्फ्यू के समय को एक घंटा बढ़ा दिया है , वहीं कई जगहों पर 50 फीसदी क्षमता से ही संस्थान और प्रतिष्ठान खोलने के आदेश दिए हैं ।  आदेश हैं कि आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थाएं 16 जनवरी तक बंद ही रहेंगे । 

विदित हो कि उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 2,127 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई । राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, जहां 991 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । वहीं ओमिक्रॉन के भी 8 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से चिंता बढ़ गई है । 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देहरादून के अलावा नैनीताल में 451 और हरिद्वार में 259, अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में चार, चमोली में 25, चंपावत में 26, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 35, ऊधमसिंह नगर में 189 और उत्तरकाशी में 13 नए मरीज मिले हैं । वहीं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. इस समय प्रदेश में कोरोना के 6,603 एक्टिव केस हैं । 

 

Todays Beets: